बच्चों के लिए पोषणयुक्त आहार जरूरी, दैनिक भास्कर सोसायटी इवेंट में दी जानकारी

Nutrition for Children is Necessary, Information given in Danik Bhaskar Society Event
बच्चों के लिए पोषणयुक्त आहार जरूरी, दैनिक भास्कर सोसायटी इवेंट में दी जानकारी
बच्चों के लिए पोषणयुक्त आहार जरूरी, दैनिक भास्कर सोसायटी इवेंट में दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बच्चों के विकास के लिए पोषणयुक्त आहार की ज्यादा जरूरत होती है, इसलिए जब भी बच्चे के लिए डाइट चार्ट बनाएं चिकित्सक से सलाह अवश्य लें। बढ़ते बच्चों को ज्यादा एनर्जी की जरूरत होती है। बच्चों के लिए सही डाइट चार्ट का होना जरूरी है, नहीं तो वे बीमार पड़ सकते हैं। दैनिक भास्कर सोसाइटी इवेंट का आयोजन रेवती गंगा में किया गया। सोसाइटी इवेंट के दौरान डॉ. पंखुड़ी मुलतानी द्वारा बच्चों के डाइट प्लान के बारे में बताया गया।

साथ ही इस अवसर पर हाउस एंड फिटनेस फंडा भी बताया गया। 15 अगस्त के दिन इवेंट आयोजित किया गया, जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ झंडा वंदन तथा राष्ट्रगीत गाकर किया गया। साथ ही इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। 

3 से 18 वर्ष के बच्चे हुए शामिल
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने अपना जलवा बिखेरा। उनके द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिसमें देशभक्ति के गीत से मनोरंजक डांस शामिल रहे। बच्चों के साथ उनके पैरेंट्स ने भी एंजॉय किया। कार्यक्रम का आयोजन स्मृति प्रधान तथा प्रियंका त्रिवेदी के निर्देशन में किया गया। संचालन स्नेहल करंगले तथा आर्या त्रिवेदी ने किया। कार्यक्रम में नैकिती, अक्षत, खुशी, जाह्नवी, कृष्णांश, अहाना, आकाश, प्रियंका, प्रनय, आर्यन, उर्वशी, शरण्या, अादिशा, जय,चैताली आदि ने हिस्सा लिया। बच्चों द्वारा वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति भी दी गई। साथ ही नाटक भी प्रस्तुत किया गया। 

Created On :   19 Aug 2018 5:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story