नायलॉन मांजा : 109 पतंगबाजों पर कार्रवाई, दुकानों की हुई तलाशी

Nylon manja: action on 109 accused, search conducted in shops
नायलॉन मांजा : 109 पतंगबाजों पर कार्रवाई, दुकानों की हुई तलाशी
नायलॉन मांजा : 109 पतंगबाजों पर कार्रवाई, दुकानों की हुई तलाशी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रतिबंधित नायलॉन मांजा और प्लास्टिक पतंग बिक्री के खिलाफ मनपा ने कम कसी है। एनडीएस दल के जवानों ने शुक्रवार को 201 दुकानों की तलाशी ली। 222 प्लास्टिक पतंग और 2 चकरी जब्त की। आठ हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। नायलॉन मांजा से पतंग उड़ाने वाले 109 पतंगबाजों पर भी कार्रवाई की गई। 

हनुमान नगर जोन में सर्वाधिक तलाशी 

नायलॉन मांजा और प्लास्टिक पतंग के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में हनुमान नगर में सबसे अधिक 45 दुकानों की तलाशी की गई। प्रतिबंधित नायलॉन मांजा से पतंगबाजी करने वाले 15 लोगों पर गांधीबाग जोन में कार्रवाई की गई। शहर के अन्य जोन के मुकाबले यह आंकड़ा सर्वाधिक रहा। 

20 दिन में 8398 पतंग, 287 चकरी जब्त

मनपा के एनडीएस दल ने 27 दिसंबर से नायलॉन मांजा और प्लास्टिक पतंग के िखलाफ मुहिम छेड़ी है। 20 दिन में 2129 दुकानों की तलाशी ली गई। इस दौरान 8398 प्लास्टिक पतंग, 287 चकरी नायलॉन मांजा जब्त कर 1 लाख, 26 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। मकर संक्रांति के दो दिन पहले एक युवक की मांजा से मौत होने जाने के बाद एनडीएस दल हरकत में आया। गत दो दिन में कार्रवाई ने जोर पकड़ा। इससे पहले केवल खानापूर्ति की गई।

 

Created On :   16 Jan 2021 11:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story