दैनिक भास्कर हिंदी: पार्टी में OBC नेताओं को दरकिनार करने का हो रहा है प्रयास - खडसे

June 14th, 2018

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे वरिष्ठ भाजपा नेता एकनाथ खडसे ने एक बार फिर अपनी नाराजगी जाहीर की है। कहा कि पार्टी से अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के नेताओं को दरकिनार करने का प्रयास हो रहा है।

खडसे ने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले OBC समाज को कई आश्वासन दिए थे, लेकिन सरकार के कार्यकाल को चार साल का समय होने के बावजूद कोई आश्वसन पूरा नही हुआ है। उदाहरण के लिए धनगर समाज को आरक्षण देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन वह भी पूरा नही हुआ है। इसके कारण OBC समाज में भारी नाराजगी है।

सांसद रक्षा खडसे के नेतृत्व में गुरुवार को प्रतिनिधीमंडल के साथ दिल्ली आए पूर्व मंत्री खडसे ने बातचीत में कहा कि राकांपा नेता छगन भुजबल पर भी अन्याय हुआ है। वह जल्द ही भुजबल को मिलेंगे और OBC समस्याओं पर उनके साथ मिलकर आवाज बुलंद करेंगे। उन्होने कहा कि हमने तय किया है कि 2019 का चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ेंगे।