- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मनपा में भर्ती प्रक्रिया में ओबीसी...
मनपा में भर्ती प्रक्रिया में ओबीसी आरक्षण नदारद
डिजिटल डेस्क, नागपुर. महानगरपालिका में नौकरी भर्ती प्रक्रिया से ओबीसी आरक्षण को नदारद करने का आरोप लग रहा है। इसे लेकर राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ नागपुर शहराध्यक्ष, उपाध्यक्ष राजेश रहाटे तथा परमेश्वर राऊत की उपस्थिति में एक शिष्टमंडल आयुक्त से मिला। निवेदन में ओबीसी समाज को राज्य आरक्षण के हिसाब से नौकरी में 19 % आरक्षण जरूरी है, पर तालिका में एसटी एसटी वीजेएनटी तथा ईडब्ल्यूएस और खुले वर्ग की नौकरियों की संख्या दिखाई गई है। ओबीसी समाज को मिलने वाला आरक्षण पूरी तरह से नदारद है। संगठन ने ओबीसी आरक्षण शामिल नहीं करने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इसे हल्के में नहीं लिया जाए। महासंघ ने मनपा को एक सप्ताह की मोहलत देते हुए कहा कि एक सप्ताह में स्थिति स्पष्ट नहीं की गई तो तीव्र आंदोलन कर मनपा का घेराव किया जाएगा। उपरोक्त निवेदन पर आयुक्त पर जल्द जानकारी देने का आश्वासन दिया। शिष्टमंडल में ओबीसी महासंघ के युवा पदाधिकारी राजेश रहाटे, परमेश्वर राऊत, विनोद इंगोले, शेखर उराडे, नरेंद्र बुरले उपस्थित थे।
Created On :   18 Sept 2022 6:15 PM IST