सोशल साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट से विवाद, असामाजिक तत्वों ने फेंका पेट्रोल बम

objectionable post viral on social media, violence in chhindwara
सोशल साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट से विवाद, असामाजिक तत्वों ने फेंका पेट्रोल बम
सोशल साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट से विवाद, असामाजिक तत्वों ने फेंका पेट्रोल बम

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/परासिया। नगर के टेक मोहल्ला में स्थित एक मकान में रविवार की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल बम फेंककर मकान में आग लगाने का प्रयास किया। इस घटना में मकान मालिक का पालतू कुत्ता झुलस गया है। घटना को लेकर रात में ही क्षेत्र में तनाव पूर्ण स्थिति निर्मित हो गई थी।
फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर रविवार की शाम टेक मोहल्ला निवासी क्षेत्रवासी के खिलाफ एक समुदाय विशेष ने थाने में शिकायत की पुलिस ने मोबाइल लेकर आने के लिए कहा तो शिकायतकर्ता चले गए। रात लगभग 11.30 बजे टेक मोहल्ला निवासी कपिल पिता महेंद्र गुप्ता उम्र 32 वर्ष के मकान में किसी ने पेट्रोल बम फेंक दिया। इस घटना में बरामदे में आग लग गई थी जिसमें मकान मालिक का पालतू कुत्ता भी झुलस गया है। हिन्दू उत्सव समिति ने की असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही की मांग की है । घटना के बाद क्षेत्र में तनाव पूर्ण स्थिति निर्मित हो गई। सूचना मिलने पर एसडीओपी सुरेश दामले व थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। शिकायत के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 436,429 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी ने परासिया पहुंचकर पीडि़त परिवार से मुलाकात की और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सकल हिन्दू समाज ने की कार्यवाही की मांग
घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव निर्मित हो गया था जिस पर विधायक सोहन वाल्मिक, पूर्व ताराचंद बावरिया एवं नगर के गणमान्य लोगों ने पीडि़त परिवार व अन्य लोगोंं को समझाइश दी है। सकल हिन्दू समाज ने घटना पर रोष जताते हुए डीएसपी को ज्ञापन सौंपकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ताओं को परासिया पहुंचे एडिशनल एसपी नीरज सोनी, एसडीएम सुनीता खंडायत, नायब तहसीलदार वीरसिंह धुर्वे ने समझाइश देकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
इनका है कहना
किसी असामाजिक तत्व ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है उसकी  तलाश की जा रही है, अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
नीरज सोनी, एडिशनल एसपी

 

Created On :   3 Oct 2017 12:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story