- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- काटोल बायपास के फुटपाथ पर...
काटोल बायपास के फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा
By - Bhaskar Hindi |26 Dec 2021 9:16 AM IST
अवैध पार्किंग की परेशानी काटोल बायपास के फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा
डिजिटल डेस्क, वाड़ी। यहां नप क्षेत्र में काटोल बायपास पर आम नागरिकों के लिए बनाए गए फुटपाथ पर दुकानदारों ने पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। आम लोगों को चलने के लिए जगह तक नहीं बची है। काटोल बायपास पर भारी वाहनों के सतत आवाजाही के चलते हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसी तरह फुटपाथ के सामने वाहनों की पार्किंग तथा कुछ होटलों के सामने अवैध पार्किंग से यातायात में बाधा निर्माण हो रही है। बावजूद निर्माण विभाग व नप इसे नजर अंदाज कर रही है।
कार्रवाई की जाएगी
जुम्मा प्यारेवाले, मुख्याधिकारी, नगर परिषद के मुताबिक सड़क निर्माण विभाग की है। फुटपाथ नप के हैं। फुटपाथ पर किया कब्जा हटाने की चेतावनी देंगे। नहीं हटाने पर कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   26 Dec 2021 2:46 PM IST
Next Story