- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- डेढ़ करोड़ की 23 एकड़ जमीन पर...
डेढ़ करोड़ की 23 एकड़ जमीन पर कब्जा, प्रशासन ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा। तहसील के ग्राम बम्होरी में मंगलवार को एसडीएम अभिषेक सर्राफ के नेतृत्व में पुलिस और राजस्व अमले ने 23 एकड़ शासकीय जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। यहां बने मकानों को जेसीबी से ढहा दिया तो वहीं जमीन पर लगी फसल को ग्राम पंचायत मोहली भारत के सुपुर्द की गई। यहां राजस्व की जमीन पर गांव के 23 लोगों ने कब्जा कर खेती शुरू कर दी थी। राजस्व विभाग ने इस मामले में संबंधित लोगों के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बम्होरी में एक रकबे की 17 एकड़ जमीन पर कैलाश पिता कोमल, मुरारी पिता छिदामी, मन्नू पिता छिदामी, मेहतर पिता मन्नू, गणेश पिता भैयालाल, बडग़ू पिता शंकर, राजकुमारी पिता जगदीश, निलेश पिता उबेलाल, मदन पिता डोरीलाल, पूनाराम पिता प्रेम, मुकेश पिता टेकचंद, द्वारका पिता डोरीलाल, फूलचंद पिता मगनलाल और राज पिता कोमल ने कब्जा कर रखा था। इस जमीन की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए आंकी गई। अन्य रकबे में कैलाश पिता कोमल, कामता पिता कोमल, ओमकार पिता बिहारी, मुरारी पिता छिदामी ने लगभग साढ़े छह एकड़ जमीन पर कब्जा कर फसल लगा दी थी। इस जमीन की कीमत लगभग 30 लाख रुपए है। इन सभी लोगों को शासकीय जमीन से कब्जा हटाने का नोटिस दिया गया था लेकिन नोटिस पर अमल नहीं करने के कारण राजस्व और पुलिस के संयुक्त दल ने कार्रवाई की। राजस्व विभाग की ओर से नायब तहसीलदार जागसिंह उइके ने अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ अमरवाड़ा थाने में दो अलग-अलग एफआईआर कराई है। कार्रवाई के दौरान एसडीओपी डॉ. संतोष डेहरिया, तहसीलदार संतोष मरावी, अमरवाड़ा टीआई मोहन मर्सकोले सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी और पुलिस बल तैनात था।
Created On :   28 Sept 2021 10:55 PM IST