सीएम फडणवीस समर्थकों के फेसबुक पेज पर पवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, शिकायत दर्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समर्थक सोशल मीडिया पर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के बारे में आपत्तिजनक बाते लिख रहे हैं। इस तरह की विकृत मानसिकता का हम निषेध करते हैं। प्रदेश राकांपा अध्यक्ष सुनील तटकरे ने यह बात कहते हुए कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ हम अदालत जाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से भी मांग कि है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें। गुरुवार को राकांपा प्रदेश कार्यालय में तटकरे ने कहा कि देश के लिए पवार के योगदान को भूलाया नहीं जा सकता। पिछले 50 वर्षों के दौरान महाराष्ट्र को आगे ले जाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। खालिस्तान आंदोलन से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर जब-जब कोई समस्या आई तो पवार की सलाह ली गई।
पवार के योगदान को भूलाया नहीं जा सकता
सुनील तटकरे ने कहा कि गुजरात में राष्ट्रीय आपदा के वक्त तत्कालिन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पवार को जिम्मेदारी सौपी थी। राकांपा नेता ने बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शुभचिंतकों द्वारा चलाए जाने वाले फेसबुक पेज पर राकांपा अध्यक्ष पवार के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट किए जा रहे हैं। इसको लेकर राकांपा विधायक जीतेंद्र आव्हाण ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इसको लेकर पार्टी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए जरूरी कदम उठाएगी। तटकरे ने भीमा कोरेगांव की घटना तो दुखद बताते हुए कहा कि कुछ जातिवादी लोगों ने वातावरण खराब करने का काम किया। उन्होंने कहा कि राज्य के गृहराज्य मंत्री द्व्रारा इसके लिए सोशल मीडिया को जिम्मेदार बताना सही नही। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री को सर्वदलिय बैठक बुलानी चाहिए थी।
16 जनवरी से मराठवाडा में आंदोलन
प्रदेश राकांपा अध्यक्ष ने कहा कि कर्जमाफी को लेकर हमनें हल्लाबोल आंदोलन शुरु किया था। सरकार आज तक अपना वादा पूरा नहीं कर सकी है। पार्टी आंदोलन का दूसरा चरण 16 जनवरी से शुरु करेगी। यह आंदोलन मराठवाड़ के आठ जिलों में आयोजित किया जाएगा। 31 जनवरी को औरंगाबाद इस आंदोलन का समापन होगा। इस मौके पर आयोजित सभा में पार्टी अध्यक्ष शरद पवार भी मौजूद रहेंगे।
Created On :   4 Jan 2018 11:48 PM IST