खेत में लगे सागौन के पेड़ों की कटाई के लिए घूस मांगने वाला आफिसर गिरफ्तार

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
खेत में लगे सागौन के पेड़ों की कटाई के लिए घूस मांगने वाला आफिसर गिरफ्तार

 डिजिटल डेस्क, नागपुर। खेत में लगे सागौन के पेड़ों की कटाई की अनुमति देने के लिए 3650 रुपए की रिश्वत मांगने वाले काटोल वनविभाग के राउंड ऑफिसर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम शरद रामराव सरोदे (57) है। शरद को सेवानिवृत्त होने में 3 साल बचे थे। इस कार्रवाई काटोल के वनविभाग कार्यालय में खलबली मच गई।  पुलिस सूत्रों के अनुसार  काटोल स्थित वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय में शरद रामराव सराेदे राउंड आॅफिसर के पद पर कार्यरत थे। 

नागपुर एसीबी के दस्ते ने उन्हें 3,650 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। एसीबी से जुड़े सूत्रों के अनुसार शिकायतकर्ता व्यक्ति निजी ठेकेदार है। वह काटोल के एक किसान के खेत में लगे सागौन के पेड़ों को खरीदा था। उसने 3 दिसंबर 2019 को मौजा बाभुलखेड़ा काटोल में खेत मालिक के सागौन के पेड़ों   की कटाई के लिए 100 रुपए के स्टैंप पेपर पर करारनामा भी लिखवाया था। उसके बाद उसने सागौन के पेड़ों की कटाई की अनुमति के लिए  वनपरिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय काटोल जिला नागपुर में आवेदन दिया। इस अावेदन की जांच करने व खेत में खड़े सागौन के पेड़ांे का पंचनामा करने के लिए वनपरिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय काटाेल में कार्यरत राउंड आॅफिसर शरद रामराव सराेदे से मुलाकात की। सरोदे ने उसका कार्य करके देने के बदले में उससे 3650 रुपए की रिश्वत मांगी। ठेकेदार की रिश्वत देने की इच्छा नहीं थी। उसने शरद से कई बार स्पॉट पंचनामा करने की गुजारिश की, लेकिन शरद रिश्वत के बिना काम करके देने के लिए तैयार नहीं था। 

काटोल थाने में रिश्वतखोरी का मामला दर्ज  
आखिर में ठेकेदार ने परेशान होकर नागपुर एसीबी कार्यालय में शिकायत की। उसने शरद की सारी कहानी को एसीबी अधिकारियोें के सामने बयां की। अधिकारियों ने मामले की छानबीन करने का आदेश दिया। एसीबी की पुलिस निरीक्षक संजीवनी थाेरात ने शिकायतकर्ता ठेकेदार की शिकायत लेकर गुप्त जांच की। शिकायतकर्ता की बातें सही साबित हुईं। एसीबी ने बुधवार को आरोपी के खिलाफ जाल बिछाकर उसे उसके ही कार्यालय के पास एक चाय की दुकान पर उक्त रिश्वत लेते धरदबोचा। शरद रामराव सराेदे के खिलाफ काटोल थाने में रिश्वतखोरी का मामला दर्ज किया गया। एसीबी की अधीक्षक रश्मी नांदेडकर  व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश दुद्दलवार के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक संजीवनी थोरात, याेगिता चाफले, नायब सिपाही रविकांत डहाट, मंगेश  कलंबे, महिला सिपाही रेखा यादव, चालक हवलदार राजेश बंसोड ने कार्रवाई में सहयोग किया।
 

Created On :   23 Jan 2020 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story