एसटी की बस जलने के मामले में अधिकारी निलंबित, डिपो मैनेजर सहित 3 कर्मचारियों को दिया गया पत्र

Officer suspended in case of ST bus burning
एसटी की बस जलने के मामले में अधिकारी निलंबित, डिपो मैनेजर सहित 3 कर्मचारियों को दिया गया पत्र
कार्रवाई एसटी की बस जलने के मामले में अधिकारी निलंबित, डिपो मैनेजर सहित 3 कर्मचारियों को दिया गया पत्र

डिजिटल डेस्क, नागपुर. एसटी महामंडल नागपुर विभाग अंतर्गत कुछ दिनों पहले एक बस की जलने की घटना हुई थी। बस में यात्री सवार थे, लेकिन समय रहते यात्री बाहर निकलने से बड़ा हादसा टल सका था। इस मामले में जांच कमेटी ने नागपुर विभाग के गणेशपेठ डिपो मैनेजर ए आमनेरकर सहित चार्ज मैन गोस्वामी, सहायक अभियंता विलास पाद्दे को निलंबित किया है। हालांकि अधिकारी वर्ग इस मामले को उजागर करने से बच रहे हैं। अधिकारी व कर्मचारियों को कमेटी द्वारा शनिवार को निलंबित करने से संबंधित पत्र सौंपा है।

समय रहते उतर गए थे यात्री : सूत्रों के अनुसार कुछ महीने पहले गणेशपेठ डिपो की अकोला-नागपुर बस क्रमांक एमएच 14-4411, 1 नवंबर को 35 यात्रियों को लेकर नागपुर आ रही थी। इस बीच पिंपडविहीर नामक गांव के पास बस के बोनट में स्पार्किंग हुई, जिसके बाद यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला गया। तब तक बस में से आग की लपटें निकलने लगीं। यात्री समय पर बाहर निकलने से बड़ा हादसा टल गया था। इस मामले की जांच मुंबई की टीम कर रही थी, जिसमें उपरोक्त अधिकारी व कर्मचारियों की लापरवाही उजागर हुई है। ऐसे में इन्हें निलंबित किया गया है। इस संबंध में महा व्यवस्थापक एस. जगताप से जानकारी लेने पर उन्होंने विभाग अंतर्गत किसी का भी निलंबन नहीं होने की बात कही।
 

Created On :   27 Nov 2022 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story