सात राज्यों के अधिकारी व कर्मचारी दिए जा रहे बाघों को बचाने के टिप्स

Officials and employees of 7 states are given tips to save tigers
सात राज्यों के अधिकारी व कर्मचारी दिए जा रहे बाघों को बचाने के टिप्स
सात राज्यों के अधिकारी व कर्मचारी दिए जा रहे बाघों को बचाने के टिप्स

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वन विभाग के कर्मचारियों को बाघों की रक्षा, उन्हें बेहोश करने और उनके पुनर्वसन विषय पर प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से सिल्लारी के अमलतास निसर्ग पर्यटन केंद्र में तीनदिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन हुआ। कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय बाघ संवर्द्धन प्राधिकरण, भारतीय वन्यजीव संस्था, देहरादून और पेंच बाघ प्रकल्प, नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

कार्यशाला में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, ओडिशा, झारखंड और उत्तर प्रदेश के बाघ प्रकल्पों, अभयारण्यों और संरक्षित क्षेत्रों के कर्मचारी, पशु चिकित्सक व प्राणी संग्रहालयों के अधिकारी भाग ले रहे हैं। उद्घाटन कार्यक्रम में राष्ट्रीय बाघ संवर्द्धन प्राधिकरण के सदस्य सचिव तथा अतिरिक्त महानिदेशक अनूप नायक और महाराष्ट्र के अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक बहएस हुडा उपस्थित थे। तीन दिनों तक चलने वाली कार्यशाला में महाराष्ट्र के 10 प्रशिक्षार्णी सहित कुल 40 लाेग भाग ले रहे हैं। 

कुशल बनाना उद्देश्य 
देश भर में मानव-वन्यजीव संघर्ष की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर बाघ परियोजनाओं के कर्मचारियों और पशुचिकित्सकों के लिए बाघों की रक्षा, उन्हें बेहोश करने और उनके पुनर्वसन जैसे कार्यों में निपुण होने का महत्व बढ़ता जा रहा है। कर्मचारियों को इसके लिए विधिवत प्रशिक्षित करना कार्यशाला का उद्देश्य है। 

दिग्गज करेंगे मार्गदर्शन
कर्मचारियों व अधिकारियों के मार्गदर्शन करने वालों में भारतीय वनजीव संस्थान के डॉ. बिलाल हबीब, डॉ. पराग निगम, राष्ट्रीय बाघ संवर्द्धन प्राधिकरण के डॉ. वैभव माथुर, निशांत वर्मा, पेंच बाघ परियोजना के क्षेत्र संचालक डॉ. रविकिरण गोवेकर और पशुचिकित्सक डॉ. अखिलेश मिश्रा और संजीव गुप्ता शामिल हैं। 

एसटी बस महामंडल की ऑफलाइन भर्ती प्रक्रिया 24 को
महाराष्ट्र राज्यमार्ग परिवहन महामंडल नागपुर विभाग अंतर्गत चालक व परिचालक पद की ऑफलाइन भर्ती प्रक्रियां 24 फरवरी को है। इस संदर्भ में कुछ लोग अफवाह उड़ाकर नौकरी लगाने का दावा कर रहे हैं। उम्मीदवारों को किसी धोखेबाज की बातों में न आते हुए नौकरी लगाने का झांसा देने वालों की शिकायत संबंधित पुलिस स्टेशन अथवा एसटी महामंडल के कार्यालय में करने की अपील महामंडल ने की है।

नागपुर विभाग अंतर्गत 580 बसों का संचालन विभिन्न दिशाओं में होता है। विभाग में हजारों की संख्या में चालक, परिचालक व अन्य कर्मचारी कार्यरत हैं। इस वर्ष 2019 सीधी भर्ती प्रक्रियां के आवेदन कुछ दिन पहले मंगाए गए थे। जिसके लिए कई लोगों ने आवेदन भेजे हैं, लेकिन प्रशासन के सामने आया है, कि कुछ लोग इसका फायदा उठाकर उम्मीदवारों से पैसे ठगने के लिए नौकरी लगाने का लालच दिखा रहे हैं। किसी भी आवेदक ने ऐसे किसी झांसे में नहीं आने की अपील की गई है। 

Created On :   22 Feb 2019 1:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story