लाठी से पीटकर कर दी थी बूढ़े पिता की हत्या, आरोपी बेटा गिरफ्तार

Old father was beaten to death by lathi, accused son arrested
लाठी से पीटकर कर दी थी बूढ़े पिता की हत्या, आरोपी बेटा गिरफ्तार
लाठी से पीटकर कर दी थी बूढ़े पिता की हत्या, आरोपी बेटा गिरफ्तार


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के सोनाखार में पारिवारिक विवाद के चलते बेटे ने पिता पर लाठी से हमला कर दिया था। इस हमले में घायल बुजुर्ग की नागपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग डायरी मिलने पर बुधवार को आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।  
कुंडीपुरा थाना प्रभारी महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि सोनाखार निवासी 70 वर्षीय दशरथ मकान के एक हिस्से में अपने बड़े बेटे-बहू के साथ रहता था। मकान के दूसरे हिस्से में छोटा बेटा ओमप्रकाश रहता था। बीती 10 नवम्बर को ओमप्रकाश का उसकी भाभी प्रतिभा से बिजली और पानी के बिल को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के दौरान बीच-बचाव करने आए पिता दशरथ पर ओमप्रकाश ने लाठी से हमला कर दिया था। मारपीट में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान 15 नवम्बर को नागपुर में मौत हो गई थी। बुधवार को नागपुर से मर्ग डायरी प्राप्त करने के बाद कुंडीपुरा पुलिस ने ओमप्रकाश के खिलाफ मारपीट की धारा 294, 323, 324, 506 के साथ धारा 302 भी बढ़ाई है। हत्या का मामला दर्ज करने के बाद आरोपी ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है।

Created On :   18 Nov 2020 10:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story