घर में घुसकर उतारा मौत के घाट, पुलिस के हाथ नहीं लगा सुराग

old man died, Some body entered house and killed
घर में घुसकर उतारा मौत के घाट, पुलिस के हाथ नहीं लगा सुराग
घर में घुसकर उतारा मौत के घाट, पुलिस के हाथ नहीं लगा सुराग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इमामवाड़ा थानांतर्गत देर रात हत्या की वारदात हुई। किसी ने घर में घुसकर बुजुर्ग की हत्या कर दी। अभी तक हत्या के कारणाें का पता नहीं चला है। आरोपी का भी कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। मृतक दिलीप राजाराम इंगले, रामबाग निवासी था। बुधवार सुबह करीब सात बजे के दौरान बस्ती में ही निवासरत दिलीप का भाई आनंद, उसके के घर गया था। इस दौरान खून से सनी हालत में पलंग पर दिलीप का शव पड़ा था।

भाई का शव देखकर आनंद के मुंह से चीख निकली, इससे आस पड़ोस के लोग भी जमा हो गए। मामले की संबंधित थाने को सूचना दी गई, सूचना मिलते ही आला पुलिस अधिकारी सह दल बल मौके पर पहुंचे। करीब पंद्रह वर्ष से दिलीप अकेला ही रह रहा था। उसकी शराब की लत से त्रस्त होकर पत्नी अपने पुत्र पवन के साथ उसे छोड़कर जरीपटका में रहने लगी थी।

पत्नी के छोड़ जाने के बाद दिलीप मजदूरी करने लगा था। कभी होटल में काम कर वहीं पर भोजन कर लेता था, तो कभी मांगकर या भाई के घर में जाकर भोजन कर गुजारा कर रहा था। इस बीच गुरुवार और शुक्रवार की रात किसी ने घर में घुसकर दिलीप के सिर पर पत्थर और लोहे के रॉड से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या किसने और क्यों की इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। दिलीप का अापराधिक रिकार्ड भी नहीं है। आस-पड़ोस के लोगों ने भी दिलीप के घर में किसी को आते-जाते नहीं देखा था। इस बीच प्रकरण दर्ज किया गया है, जांच जारी है।

जेल में बंद है पलाश 
वर्ष 2012 में दिलीप का बड़ा पुत्र राहुल की भी पलाश वासनिक नामक अपराधी ने हत्या कर दी थी। वर्तमान में पलाश जेल में बंद है। पुत्र की हत्या के बाद से ही दिलीप के परिवार में बिखराव आ गया था। 

पवन से पूछताछ जारी
घटित प्रकरण से पुलिस ने दिलीप के पुत्र पवन को हिरासत में लिया है। दोपहर से देर रात तक उससे पूछताछ जारी थी। हालांकि पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। प्रकरण में किसी करीबी व्यक्ति की लिप्तता होने का भी संदेह है। 

Created On :   9 Jun 2018 5:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story