- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- खेत की रखवाली करने गए वृद्ध की...
खेत की रखवाली करने गए वृद्ध की कुल्हाड़ी से हत्या, आरोपी फरार
डिजिटल डेस्क, शहडोल। खेत की रखवाली करने गए एक वृद्ध की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। यह वारदात बुढ़ार थाना क्षेत्र के पंचवटी मोहल्ला में हुई। प्रत्यदक्षर्शियों के बताए अनुसार आरोपी की पहचान कर ली गई है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस से हासिल जानकारी के अनुसार बनियान टोला बुढ़ार निवासी गिरधारी यादव 60 वर्ष सुबह पंचवटी मोहल्ला के पास अपने खेत गया था। दोपहर करीब 12.30 बजे मोहल्ले के मदन चौधरी व गोलू ने घर आकर बताया कि खेत में गिरधारी के साथ लाला यादव निवासी पंचवटी मोहल्ला द्वारा मारपीट की गई है, जिससे वह बेहोश होकर पड़ा है। इतना सुनते ही गिरधारी के भाई मिठाई लाल अपने दामाद संतोष के साथ दौड़कर खेत पहुंचे, जहां देखा कि गिरधारी यादव बेहोशी की हालत में पड़ा है। उसके गर्दन व सिर पर घाव के निशान हैं। इसकी सूचना डायल 100 को दी गई। मौके पर पहुची पुलिस ने गिरधारी को बुढ़ार अस्पताल पहुंचाया, जहां से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। यहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने गिरधारी को मृत घोषित कर दिया। टीआई बुढ़ार आरके झारिया ने बताया कि वृद्ध के ऊपर कुल्हाड़ी जैसी चीज से वार किया गया है। घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया है। उसके विरुद्ध धारा 302 के तहत हत्या का प्रकरण दर्ज कर तलाश की जा रही है। उसके पकड़े जाने के बाद ही हत्या की वजह सामने आ पाएगी।
एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना मद से नगरपालिका क्षेत्र में भी करोड़ो रुपये के कार्य कराए जाएंगे। पहले चरण में 45 लाख के कार्य मंजूर भी कर दिए गए हैं। परियोजना मंडल के अध्यक्ष बिसाहूलाल सिंह ने नपा उपाध्यक्ष कुलदीप निगम के आवास में विभागीय अधिकारियों और नपा के अधिकारियों को बुलाकर आदिवासी वार्ड क्रमांक 1 में 30 लाख रुपये तथा वार्ड क्रमांक 29 में सामुदायिक भवन के लिए 15 लाख रुपये तत्काल स्वीकृत कराया। इसके अलावा हरिजन वार्ड क्रमांक 22 में भी सामुदायिक भवन के लिए 15 लाख रुपये तथा अन्य विकास के लिए 50 लाख रुपये आदिवासी विकास मद से बजट आते ही मंजूर करने के निर्देश दिए।
Created On :   5 July 2019 2:23 PM IST