कोरोना वैक्सीन का झांसा देकर वृद्धा का मंगलसूत्र उड़ाया, मंदिर में दर्शनार्थी के साथ हुई घटना 

Old mans mangalsutra blown on the pretext of corona vaccine
कोरोना वैक्सीन का झांसा देकर वृद्धा का मंगलसूत्र उड़ाया, मंदिर में दर्शनार्थी के साथ हुई घटना 
नागपुर कोरोना वैक्सीन का झांसा देकर वृद्धा का मंगलसूत्र उड़ाया, मंदिर में दर्शनार्थी के साथ हुई घटना 

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मंदिर में दिनदहाड़े दर्शनार्थी वृद्धा को ठगा गया। कोरोना वैक्सीन लेने वालों को रुपए मिलने का झांसा वृद्धा के मंगलसूत्र पर महिला ने हाथ साफ किया है। घटित वाकये से कलमना थाने में आरोपी महिला के खिलाफ शुक्रवार को प्रकरण दर्ज किया गया है। भरतनगर निवासी जिजाबाई मारोतराव चाफले (82) नवरात्र महोत्सव होने से शुक्रवार को परिसर के मंदिर में दर्शन करने गई थी। कुछ समय तक वह मंदिर में ही बैठी रही। इस दौरान उसे 40 वर्षीय अपरीचित महिला परिसर में मिली। उसने जिजाबाई से बात करते हुए उसे यह बताया कि कोरोना वैक्सीन के तीनों डोज लेने वालों के बैंक खातों में  सरकार द्वारा रुपए जमा किए गए हैं, लेकिन इसका लाभ लेने के लिए पहले बैंक में कुछ रुपए जमा कराने पड़ते हैं। झांसे में आई जिजाबाई ने रुपए जमा कराने के लिए उक्त महिला के हाथ में गिरवी रखने के लिए अपने गले का मंगलसूत्र उतारकर दे दिया, जो 70 हजार रुपए का था। उस पर महिला ने हाथ साफ कर दिया। घटित प्रकरण से परिसर में हड़कंप मचा रहा। आरोपी महिला के तलाश में सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।
 

Created On :   2 Oct 2022 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story