- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- तीन सौ रुपए की पेंशन पाने लाचार...
तीन सौ रुपए की पेंशन पाने लाचार वृद्धों को लगाने पड़ रहे कई चक्कर

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। ७० से 85 साल की उम्र के वृद्धो को यहां महज तीन सौ रूपये की पेंशन के लिए न केवल दर्जनों चक्कर लगाने पड़ रहे है, बल्कि सरकारी कर्मचारियों के आगे हांथ भाी जोडऩा पड़ रहा है ।
ैमैने अपनी दोनों बेटियों की शादी कर दी अब अकेला रहता हूं...उम्र के कारण आंखे कमजोर हो गई जिसके कारण धुंधला दिखता है लेकिन हर माह तीन सौ रुपए की पेंशन पाने के लिए जैसे-तैसे यहंा आता हूं पर हर बार ऐेसे ही चक्कर लगाने पड़ता है। यह कहना है वार्ड नंबर 35 मटकुली निवासी 84 वर्षीय बुजुर्ग मारोतराव ठाकरे का जो सर्रा के पुराने पंचायत भवन के सामने अपनी पेंशन पाने का इंतजार कर रहे थे।
यह हाल अकेले मारोतराव का नहीं था बल्कि दो दर्जन से ज्यादा बुजुर्ग गुरुवार दोपहर तकरीबन 12 बजे पुराने पंचायत भवन के सामने अपनी पेंशन के इंतजार में थे। आस-पास खड़े लोगों से पूछा तो उन्होंने बताया कि साहब बैंक गए है और रुकने के लिए कहा है। लेकिन इसी बीच ऐसे बुजुर्ग भी मिले जिन्हें कई महिनों से पेंशन नहीं मिली और हर बार उन्हें कभी कागजों की कमी तो कभी तकनीकी कारण बताकर वापस कर देना बताया। ऐसी स्थिति में हर बार-बार लकड़ी के सहारे कमर झुकाएं पहुंचे बुुजुर्र्गों को तीन सौ रुपए की पेंशन के लिए परेशान होना पड़ता है जो उन्हें समय पर नहीं मिलती है।
न कर्मचारी न अधिकारी बुला लिए हितग्राही
सर्रा के पुराने पंचायत भवन में वृद्धाअवस्था पेंशन के लिए बुजुर्गों को बुलाया गया था, लेकिन यहां पर निगम का कोई भी कर्मचारी अधिकारी उपस्थित नहीं था। बुजुर्गों ने बताया कि उनसे बोला गया कि पेंशन मिलेगी इसके लिए आए है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब निगम को इस बात की जानकारी नहीं है तो बुजुर्गोँ को किसने बुलाया। बताया जा रहा है कि यहां पर एक अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा पेंशन के दस्तावेज एकत्र किए जा रहे थे।
बुजुर्गों ने बताया
- मैं मटकुली में रहता हूं यहां आने के लिए नदी पार करना पड़ता है। पूर होने के कारण लंबी दूरी का रास्ता तय करके आ रहा हूं मुझे दो माह से पेंशन नहीं मिली है।
- मारोतराव ठाकरे, हितग्राही
- मैं थुनिया में रहती हूं पेंशन के लिए हमें ग्राम पंचायत सर्रा के पुराने कार्यालय में बुलाया जाता है। इसके लिए आने-जाने में बीस रुपए खर्च हो जाते है लेकिन पेंशन नहीं मिलती।
- बालाजी बट्टी, हितग्राही
- मुझे छह माह से पेंशन नहीं मिली है। हर बार आते है तो कोई न कोई दस्तावेज का कारण गिनाकर वापस कर दिया जाता है। हम परेशान हो रहे है।
- इन्दरा बाई, हितग्राही
- जानकी बाई बोल नहीं पाती है इसके पास खड़ी महिला ने बताया कि उसे एक साल से पेंशन नहीं मिली है। जब कभी भी वह आती है उसे कागज लाकर देने के लिए कहकर वापस लौटा देते है।
- जैसा की महिला की साथी ने बताया
इनका कहना है
पेंशन आन लाइन सीधे हितग्राही के खाते में जाती है। हितग्राहियों को सर्रा में किसने बुलाया इसकी जानकारी नहीं है, जांच कराई जाएगी।
- आर.एस. बाथम, सहायक आयुक्त निगम
- जिनके दस्तावेज पूरे जमा नहीं हुए है उन्हें पेंशन नहीं मिल रही है, दस्तावेज जमा करने के बाद पुरानी पेंशन एरियस सहित मिल जाएगी। वृद्धों को पेंशन सीधे खाते में जाती है।
- विजय पांडे, सभापति
Created On :   15 Sept 2017 5:28 PM IST