- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बंद होगी पुरानी बिजली इकाई, नया...
बंद होगी पुरानी बिजली इकाई, नया प्रकल्प होगा तैयार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य के पुराने बिजली प्रकल्पों को बंद कर नए प्रकल्प तैयार किए जाएंगे। उमरेड में 1600 मेगावॉट का बिजली उत्पादन प्रकल्प प्रस्तावित है। इस संबंध में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। नया प्रकल्प बनने के साथ ही कोराड़ी व खापरखेड़ा की पुरानी इकाइयां बंद कर दी जाएगी। ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने यह जानकारी दी। केंद्र सरकार व पर्यावरण नियंत्रण संबंधी संस्था CRC ने राज्य सरकार को पर्यावरण संरक्षण के संबंध में नोटिस दी है।
उसमें यह भी कहा गया है कि 25 वर्ष से अधिक समय के पॉवर स्टेशन प्रदूषण फैलाने के कारण बन सकते हैं। लिहाजा पुराने बिजली प्रकल्पों को बंद करने को कहा गया है। राज्य सरकार ने 8 प्रकल्प चिन्हित किए हैं, जो 25 वर्ष से भी अधिक पुराने हैं। इन प्रकल्पों में भुसावल, चंद्रपुर, कोराड़ी व खापरखेड़ा के प्रकल्प शामिल हैं।
नया केंद्र 800-800 मेगावॉट का होगा
उमरेड में महाजेनको बिजली उत्पादन प्रकल्प तैयार करेगा। इसके लिए वेस्टर्न कोल्ड फील्ड की बंद कोयला खदानों की जगह ली जाएगी। नागपुर से निकल नेवाले मलीन पानी का इस्तेमाल बिजली बनाने के लिए होगा। नया केंद्र 800-800 मेगावॉट का होगा। चीनी तकनीकी पर आधारित यह अत्याधुनिक इकाई होगी।
तड़के भी जा रही बिजली
जानकारी के अनुसार महावितरण सुबह 4 बजे भी बिजली अापूर्ति बाधित कर रहा है। बाकायदा ऐसा एसएमएस भी उपभोक्ताओं को भेजा जा रहा है। उपभोक्ताओं के अनुसार बिजली 4 बजे जाती है और एसएमएस 4:30 के बाद मिलता है। आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है कि इतनी सुबह कौन सा आकस्मिक कार्य महावितरण को करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं का मानना है कि, यदि ऐसा सुबह-सुबह करना आवश्यक है, तो कम से कम इसकी सूचना शाम को या देर शाम तक महावितरण को देनी चाहिए, ताकि उसके अनुसार व्यक्ति अपना सामंजस्य बना सके।
महावितरण के प्रवक्ता का कहना है कि, इतनी सुबह कोई भी मेंटनेंस का कार्य कंपनी नहीं करती है। आकस्मिक घटना के दौरान ही रात में या सुबह जल्दी कार्य होता है। उन्होंने बताया कि, मेट्रो रेल का कार्य अजनी चौक के पास चल रहा है। रात में मेट्रो रेल के कार्य के दौरान जेसीबी ने हल्दीराम के सामने एक केबल को क्षतिग्रस्त कर दिया था, उसके कारण बिजली गुल हुई थी। उपभोक्ताओं को परेशानी न हो इसलिए अब महावितरण अब आकस्मिक घटना होने पर भी एसएमएस से इसकी सूचना उपभोक्ताओं को देने लगा है।
Created On :   20 April 2018 3:33 PM IST