- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 15 सड़कों पर इतने गड्ढे कि भरना...
15 सड़कों पर इतने गड्ढे कि भरना बहुत मुश्किल, संपूर्ण डामरीकरण ही एकमात्र रास्ता
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महानगरपालिका के स्थायी समिति सभापति प्रकाश भोयर ने शहर के 15 मुख्य सड़कों का डामरीकरण करने का निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिया है। मंगलवार को स्थायी समिति बैठक में सभापति ने नागरिकों को गड्ढों से होने वाली परेशानियां और उसके लिए किए जाने वाले उपाय योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने गत बैठक में कहा था कि जिन रास्तों की अवस्था अत्यंत विकट है, उन सड़कों का संपूर्ण डामरीकरण किया जाए। इस अनुसार, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षक अभियंता अभय पोहेकर ने बताया कि नागपुर के 15 रास्तों का नवीनीकरण करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। प्रस्ताव अनुसार 16.19 करोड़ रुपए खर्च अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा नागपुर में मनपा अधिकार क्षेत्र की मुख्य सड़कों के गड्ढों का सर्वेक्षण किया गया है। जिन रास्तों पर बड़े पैमाने पर गड्ढे हैं और उन्हें भरना संभव नहीं है। इसलिए ऐसे रास्तों को संपूर्ण डामरीकरण किया जाएगा। स्थायी समिति सभापति भोयर ने कहा कि 12 मीटर अथवा उन सड़कों पर ज्यादा पैमाने पर गड्ढे वाले 15 सड़कों का डामरीकरण किया जाएगा। इसके लिए मनपा प्रशासन की ओर से कार्यवाही शुरूआत भी की गई है।
इन सड़कों का होगा कायापलट
- प्रभाग 36 अंतर्गत प्रतापनगर चौक से ऑरेंज सिटी स्ट्रीट तक
- प्रभाग 38 अंतर्गत मंगलमूर्ति चौक से जयताला बसस्टॉप तक
- श्रद्धानंदपेठ चौक से वी. एन.आय.टी. बजाज नगर चौक तक
- प्रभाग 34 अंतर्गत ओंकार नगर सीमेंट रोड से बेलतरोडी रोड तक
- प्रभाग 31 अंतर्गत हनुमान नगर स्थित क्रीड़ा चौक से अप्सरा चौक
- धंतोली जोन अंतर्गत नरेंद्र नगर उड्डानपुल से वर्धा रोड तक
- बेसा टी-प्वाईंट से शताब्दी चौक तक
- प्रभाग 30 अंतर्गत बिडीपेठ से शनशाह चौक से रिंग रोड तक
- प्रभाग 19 अंतर्गत गणेश चौक से सी.ए. रोड हज हाउस और शौकत अली चौक से सी.ए. रोड तक
- प्रभाग 22 मणिपुरा चौक से लाकड़ी पुल अयाचित मंदिर बस स्टैंड तक
- प्रभाग 21 अंतर्गत दहीबाजार उड्डानपुल से मेहंदीबाग उड्डानपुल तक
- कुंभारटोली चौक से वैष्णोदेवी चौक से जुना बगड़गंज रोड तक
- प्रभाग 6 अंतर्गत ऑटोमोटिव चौक से मोहम्मद रफी चौक से समर्पण हॉस्पिटल तक
- प्रभाग 1 अंतर्गत रिंग रोड जरीपटका पुलिस स्टेशन से नारा गांव बस स्टैंड तक
- प्रभाग 9 अंतर्गत होटल अशोका से कामठी रोड (माउंट रोड) तक और गुमान बिल्डिंग से गोल बाजार चौक (लिंक रोड) तक
Created On :   5 Oct 2021 10:00 PM IST