चरित्र संदेह पर पहले समाज से निकाला और बाद में पति-पत्नी का कर दिया मुंडन

On character suspicion, first removed from society and later shaved husband and wife
चरित्र संदेह पर पहले समाज से निकाला और बाद में पति-पत्नी का कर दिया मुंडन
चरित्र संदेह पर पहले समाज से निकाला और बाद में पति-पत्नी का कर दिया मुंडन

शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

डिजिटल डेस्क दमुआ/छिंदवाड़ा । दमुआ थाना क्षेत्र में एक महिला के चरित्र पर संदेह कर समाज के ठेकेदारों ने पहले महिला और उसके पति को समाज से बाहर कर दिया। समाज से बेदखल किए गए दंपती ने पूरे समाज को भोजन कराकर जात मिलौनी की। इसके बाद भी लोगों का दिल नहीं भरा उन्होंने कुरीतियों का हवाला देते हुए पहले पति और फिर पत्नी का सिर मुंडन कर दिया। महिला का सिर मुंडन न करने की गुहार पर समाज के लोगों ने रुपए जमा करने की शर्त रख दी थी। शर्त पूरी नहीं हुई तो महिला का भी मुंडन करा दिया। महिला ने अपने साथ हुए कृत्य की शिकायत थाने में की है। शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी करने छिंदवाड़ा गई थी। लगभग दो से तीन माह मजदूरी कर गांव लौटी तो समाज के मुखियाओं ने चरित्र पर संदेह जाहिर करते हुए परिवार को समाज से निकाल दिया। समाज के सदस्यों के सामने इस अपमान से आहत पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने नांझीलाल, झनकलाल, अनकलाल और सुमरलाल के खिलाफ धारा 294, 506, 355, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
50 हजार 51 रुपए देने की शर्त रखी
पीडि़त पति ने बताया कि वे मजदूरी कर अपना व दो बच्चों का पालन पोषण करते हंै। पत्नी पर चरित्र संबंधी आरोप और सामाजिक रीति-रिवाज का हवाला देकर पहले उन्हें समाज से निकाला गया। आर्थिक रूप से कमजोर होने के बाद भी जैसे-तैसे रुपयों की व्यवस्था कर समाज के सदस्यों को बकरा-रोटी देकर जात मिलौनी कराया था। इसके बाद समाज के मुखियाओं ने पहले मेरा मुंडन किया और पत्नी का मुंडन न करने पर 50 हजार 51 रुपए की शर्त रख दी। शर्त पूरी न करने पर उन्होंने मिलकर पत्नी का भी मुंडन कर दिया।
महिला हेल्पलाइन नंबर डायल कर मांगी सहायता
पीडि़ता के मुताबिक जात मिलौनी के कार्यक्रम में समाज के कई लोग शामिल हुए थे। उसी कार्यक्रम में समाज के सदस्यों के सामने अपमान होने पर उसने हेल्पलाइन नंबर 1090 डायल कर सहायता मांगी। इसकी सूचना मिलने पर गांव पहुंची पुलिस ने उसकी शिकायत के आधार पर कार्रवाई की।
क्या कहते हैं अधिकारी
महिला की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ  प्रकरण दर्ज किया गया है। चारों आरोपियों को राउंडअप कर लिया गया है।
- एसके सिंह, एसडीओपी, जुन्नारदेव

Created On :   25 Feb 2021 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story