16 अक्टूबर को पहली विश्वकर्मा वाटिका का होगा उद्घाटन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि कारीगरों और शिल्पकारों के बहुमूल्य पारंपरिक कौशल को बढ़ावा देने और संरक्षित करने के लिए ‘हुनर हाट’ में ‘विश्वकर्मा वाटिका’ की स्थापना की जाएगी। इन वाटिकाओं में यह भी प्रदर्शित किया जाएगा कि भारत के पारंपरिक, उत्तम और सुरूचिपूर्ण स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पाद कैसे बनाए जाते हैं? नकवी ने गुरूवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भारत की सदियों पुरानी गौरवशाली विरासत की सुरक्षा, संरक्षण और प्रचार प्रसार के लिए उत्तरप्रदेश के रामपुर में हुनर हाट में इस तरह की पहली ‘विश्वकर्मा वाटिका’ स्थापित की गई है। इसका उद्घाटन 16 अक्टूबर को केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान करेंगे। उन्होने कहा कि देश भर के कुशल शिल्पकार, मूर्तिकार, राजमिस्त्री, लोहार, बढ़ई, कुम्हार और अन्य कारीगर इन विश्वकर्मा वाटिका में एक ही स्थान पर भारत की सैकड़ों पारंपरिक कलाओं और शिल्पों का सजीव प्रदर्शन करेंगे।
Created On :   14 Oct 2021 10:24 PM IST