स्वच्छता संदेश : रेलवे स्टेशन की इमारत पर भारतीय संस्कृति के उकेरे चित्र

on railway station being depicted attractive indian culture
स्वच्छता संदेश : रेलवे स्टेशन की इमारत पर भारतीय संस्कृति के उकेरे चित्र
स्वच्छता संदेश : रेलवे स्टेशन की इमारत पर भारतीय संस्कृति के उकेरे चित्र

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्वच्छता का संदेश देने अब रेलवे विभाग ने बीड़ा उठाते हुए रेलवे स्टेशन की इमारत पर संदेश युक्त चित्र उकेरे हैं जिसमें भारतीय संस्कृति की झलक भी है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के सभी स्टेशनों में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत रेल अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा स्टेशन एवं परिसर को स्वच्छ रखने में हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत गैर-सरकारी संस्थाओं, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों, संबंधित क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि आदि के सहयोग से अभियान को सफल बनाने व लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए सहयोग लिया जा रहा है। 
रेल परिसर स्वच्छता के अलावा स्टेशनों एवं रेलवे आवास की सुरक्षा दीवार पर भारतीय संस्कृति संबंधी चित्र उकेर कर परिसर व स्टेशन इमारत को आकर्षक रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़, छत्तीसगढ़ के छात्रों ने राजनांदगांव स्टेशन की दीवारों पर मनमोहक चित्रकारी पेंटिंग कर यात्रियों को भारतीय संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया है। यह चित्रकारी इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़, छत्तीसगढ़ के छात्र लक्ष्मी नारायण एंड ग्रुप के द्वारा की गई।

इधर कलमना डबलिंग से भी नहीं बढ़ा प्लेटफार्म नंबर 8 का महत्व
तीन वर्ष पहले नागपुर रेलवे स्टेशन पर 9 करोड़ खर्च कर प्लेटफार्म नंबर 8 का निर्माण किया गया, लेकिन आज तक इस प्लेटफार्म का महत्व नहीं बढ़ सका है। नाममात्र केवल 2 गाड़ियां ही यहां से चलाई जा रही हैं। कलमना तक रेल पटरी डबलिंग के बाद इस प्लेटफार्म का महत्व बढ़ने का आश्वासन रेलवे ने दिया था, लेकिन डबलिंग का काम पूरा हुए महीना बीत गया है, और अभी तक प्लेटफार्म नंबर 8 से एक भी अतिरिक्त गाड़ी का संचालन नहीं हो सका है। वर्ष 2013 में नया प्लेटफार्म नंबर 8 बनाने की दिशा में कार्य शुरू हुआ था। होम प्लेटफार्म को कार-टू-कोच बनाया गया। यानी सीधे रेलवे लाइन के पास तक कार से यात्री पहुंच सकते हैं। करोड़ों खर्च कर प्लेटफार्म की साज-सज्जा की गई। लेकिन लिंक नहीं मिलने से इस प्लेटफार्म से केवल एक ही नागपुर-मुंबई-नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस को चलाया गया। वर्तमान में जो गाड़ियां चल रही हैं। उसमें त्रिवेंन्द्रम-कोरबा एक्सप्रेस व दुरंतो एक्सप्रेस का समावेश है। रेलवे ने कहा था कि कलमना डबलिंग का काम पूरा होने से अन्य गाड़ियां भी इस प्लेटफार्म से संचालित की जाएंगी। लेकिन अब तक इस प्लेटफार्म को कोई नई गाड़ी नहीं मिली है। सूत्रों की मानें, तो यहां से बिलासपुर लाइन की गाड़ियों का संचालन किया जानेवाला था, जिसमें ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस, समरस्ता एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई मेल, हटिया एक्सप्रेस आदि का सामावेश रहेगा।
 

Created On :   19 Dec 2017 12:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story