- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सरकारी छुट्टी के दिन भी स्कूल शुरू...
सरकारी छुट्टी के दिन भी स्कूल शुरू रखने पर के. जॉन पब्लिक स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज
डिजिटल डेस्क,नागपुर। महालक्ष्मी पूजा के उपलक्ष्य में 6 सितंबर को स्कूलों को सरकारी छुट्टी घोषित की गई थी। इस संबंध में विभागीय आयुक्त ने आदेश जारी किए थे। इसी दिन जिले तथा तहसील में मूसलाधार बारिश हुई, लेकिन कामठी तहसील के आसोली गांव के के.जॉन पब्लिक स्कूल के व्यवस्थापक मंडल ने विभागीय आयुक्त के आदेश की अवहेलना करते हुए छुट्टी घोषित होने के बावजूद स्कूल शुरू रखी। स्कूल के सामने के मुख्य मार्ग पर बारिश का पानी जमा होने से शाला तक स्कूल बस पहुंचना नामुमकिन था। उसी प्रकार विद्यार्थी भी इस पानी से गुजर कर बस तक नहीं पहुंच पा रहे थे। शाला के विद्यार्थी घंटों शाला में ही अटके रहे। यह मामला सामने आते ही गट शिक्षा अधिकारी ने 7 सितंबर को स्कूल को कारण बताओ नोटिस भेजा था। इसके बावजूद तय समयावधि में शाला की ओर से कोई जवाब नहीं आने पर सोमवार, 9 सितंबर को शाला के खिलाफ मौदा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
शिकायत में कहा गया कि, 6 सितंबर को महालक्ष्मी पूजा की छुट्टी होने के बावजूद तहसील अंतर्गत आने वाले आसोली स्थित के.जॉन पब्लिक स्कूल के व्यवस्थापक प्रबंधन ने छुट्टी रद्द कर स्कूल नियमित शुरू रखी। ठीक इसी दिन दिनभर बारिश होने से स्कूल के सामने के मुख्य मार्ग पर पानी भर गया था। स्कूल तक बस का पहंुच पाना मुश्किल था, इसलिए स्कूल छूटने के बाद भी घंटों भूखे-प्यासे 2000 से अधिक विद्यार्थी स्कूल में अटके थे। बच्चे समय पर घर नहीं पहंुचने से पालकों ने जब छानबीन की तो शाम करीब 5 बजे के आस-पास यह सारा मामला सामने आया।
स्कूल व्यवस्थापन की लापरवाही के कारण और गैरजिम्मेदाराना व्यवहार के कारण पालकों ने इसकी शिकायत विभागीय स्तर पर कर दी। कामठी पंचायत समिति के गट शिक्षण अधिकारी कश्यप सावरकर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 7 सितंबर को दोपहर 3 बजे तक इसका जवाब मांगा था, लेकिन तय समय तक स्कूल की तरफ से कोई भी जवाब नहीं आने पर शाला की मान्यता रद्द करने की सिफारिश शिक्षा अधिकारी को करके इस पर जिला परिषद शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) के डा. एस.एन. पटवे द्वारा दिए गए आदेशानुसार कामठी पंस के गट शिक्षा अधिकारी कश्यप सावरकर ने शाला के मुख्यध्यापक व व्यवस्थापक के खिलाफ मौदा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। धारा 188 के तहत खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   10 Sept 2019 5:33 PM IST