स्टेट बार के चुनाव 17 को, मतदान की तैयारियां पूरी हुईं

On State Bar Election 17, preparations for voting are complete
स्टेट बार के चुनाव 17 को, मतदान की तैयारियां पूरी हुईं
स्टेट बार के चुनाव 17 को, मतदान की तैयारियां पूरी हुईं

काउंटडाउन शुरु होते ही प्रथम वरीयता का वोट पाने उम्मीदवार लगा रहे पूरा जोर
डिजिटल डेस्क जबलपुर
। मप्र स्टेट बार काउंसिल की नई कार्यकारिणी के आगामी 17 जनवरी को होने वाले चुनावों की तैयारियां पूरी हो गई हैं। चुनाव का काउण्ट डाउन शुरु होते ही उम्मीदवारों ने प्रथम वरीयता का वोट पाने पूरी ताकत झोंक दी है। कोर्ट परिसर में सभी उम्मीदवार मतदाता अधिवक्ताओं को अपने समर्थन में लेने का प्रयास कर रहे हैं।
शुक्रवार 17 जनवरी की सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आयोजित होने वाले मतदान में प्रदेश के 56 हजार 758 अधिवक्ता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करके कुल 145 में से 25 सदस्यों की नई कार्यकारिणी चुनेंगे। निष्पक्ष मतदान के लिए विशेष समिति के अध्यक्ष व महाधिवक्ता शशांक शेखर और पर्यवेक्षक जस्टिस केके त्रिवेदी व जस्टिस एचपी सिंह द्वारा विशेष निगरानी की जा रही है। बार काउंसिल के सचिव और निर्वाचन अधिकारी प्रशांत दुबे के अनुसार प्रदेश में वकीलों की सबसे बड़ी संस्था के चुनाव हर 5 साल में होते हैं। जबलपुर में 5710 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदाता सूची के क्र.1 से 2000 तक के अधिवक्ता हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सिल्वर जुबली हॉल में और मतदाता क्र. 2001 से 5710 तक के अधिवक्ता जिला न्यायालय परिसर के बहुउद्देशीय भवन में मतदान करेंगे। श्री दुबे ने बताया कि वोटिंग के दौरान अधिवक्ताओं को अपना परिचय पत्र साथ में रखना होगा, ताकि जरूरत पडऩे पर उनकी पहचान सुनिश्चित हो सके।
 

Created On :   15 Jan 2020 8:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story