चरित्र संदेह पर पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, हालत गंभीर

On suspicion of character, wife started fire by sprinkling petrol, condition critical
चरित्र संदेह पर पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, हालत गंभीर
चरित्र संदेह पर पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, हालत गंभीर



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/परासिया। रावनवाड़ा थाना क्षेत्र के दीघावानी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया। पत्नी के चरित्र पर शक करने वाले एक सिरफिरे पति ने पेट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया। घटना के वक्त महिला पति और बच्चों के लिए खाना बना रही थी। आग में बुरी तरह से झुलसी महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे नागपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने घायल महिला के बयान के आधार पर उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
एसआई अंजना मरावी ने बताया कि दीघावानी निवासी 50 वर्षीय चिंतामन पिता खेमचंद यदुवंशी अपनी 45 वर्षीय पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। इस बात पर अक्सर दंपती के बीच विवाद होता था। इसी विवाद के चलते बीती 12 जुलाई की रात जब महिला खाना बना रही थी। शीशी में पेट्रोल लेकर घर पहुंचे चिंतामन यदुवंशी ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। महिला की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने आग बुझाई और अस्पताल पहुंचाया। दंपती के दो बच्चे भी है। घायल महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है।

Created On :   15 July 2021 10:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story