- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नौतपा के चौथे दिन मौसम का मिजाज कुछ...
नौतपा के चौथे दिन मौसम का मिजाज कुछ गर्म रहा
डिजिटल डेस्क, नागपुर. नौतपा के चौथे दिन शनिवार को मौसम का मिजाज गर्म रहा। दोपहर को सड़कों पर अपेक्षाकृत कम आवाजाही रही। नागपुर के सबसे बड़े व व्यस्त चौराहे में शुमार मेडिकल चौक पर दोपहर में वाहनों की आवाजाही बेहद कम रही। शाम को आवाजाही सामान्य रही। नागपुर का अधिकतम तापमान 42.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
आंशिक बादलों के बीच बूंदाबांदी
मौसम विभाग के अनुसार, अभी प्री-मानसून की तारीख तय नहीं हुई। कम से कम दो दिन तक तेज धूप के साथ गर्मी का असर जारी रहेगा। मौसम में नमी बनी हुई है। स्थानीय स्तर पर मौसम में परिवर्तन हो सकता है। रविवार को आंशिक बादल छाने के साथ ही बूंदाबांदी हो सकती है। उमस व गर्मी से लोग परेशान होते रहेंगे।
काबू में बिजली की खपत
विदर्भ में भले ही गर्मी कहर बरपा रही हो, लेकिन नागपुर समेत राज्य (मुंबई छोड़कर) में बिजली की खपत काबू में है। शुक्रवार को राज्य में बिजली की खपत अधिकतम 22 हजार मेगावॉट रही। शनिवार को शासकीय कार्यालय बंद रहने के कारण बिजली की खपत 1 हजार मेगावॉट से कम होकर 21 हजार मेगावॉट रही। महावितरण मानकर चल रहा है कि रविवार 29 मई को बिजली की खपत में आैर गिरावट आएगी, क्योंकि रविवार को शासकीय व अर्धशासकीय कार्यालय पूरी तरह बंद रहते हैं। महावितरण के अनुसार, फिलहाल बिजली की खपत काबू में है और जब खपत काबू में होती है, तो बिजली उत्पादन या आपूर्ति के लिए ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ती है। 24 हजार मेगावॉट या इससे ज्यादा खपत होने पर महावितरण की नींद उड़ जाती है। राज्य के कई क्षेत्रों में बूंदाबंादी व बारिश का दौर चल रहा है, इसलिए राहत है।
31 मई को 18 घंटे का शटडाउन
महानगरपालिका ने अमृत योजना अंतर्गत 3.20 एमएलडी क्षमता से नया जलकुंभ गिट्टीखदान (रामदेवबाबा टेकड़ी) में बनाया है। इस जलकुंभ को 1200 मि.मी. व्यास की पाइपलाइन से जोड़ने के लिए नागपुर महानगरपालिका और ओसीडब्ल्यू ने पेंच-2 जलशुद्धिकरण केंद्र से 18 घंटे का तकनीकी शटडाउन 31 मई मंगलवार को लेने का निर्णय लिया है। शटडाउन 31 मई को सुबह 10 से 1 जून को सुबह 6 बजे तक रहेगा। हालांकि जलापूर्ति 1 जून को सुबह 10 बजे के बाद शुरू हो पाएगी।
इन जलकुंभों से जलापूर्ति होगी प्रभावित
{धरमपेठ जोन : सेमिनरी हिल्स, रामनगर, रायफल लाइन, फुटाला लाइन
{लक्ष्मी नगर जोन : गायत्री नगर, प्रतापनगर, खामला, त्रिमूर्ति नगर, टाकली सिम, जयताला और लक्ष्मी नगर (नवीन)
{हनुमान नगर जोन : चिंचभवन, चिंचभवन नासुप्र जलकुंभ
{मंगलवारी जोन : गिट्टीखदान, दाभा और टेकड़ी वाड़ी जलकुंभ।
Created On :   29 May 2022 5:49 PM IST