अफसर ने दवा और सर्जिकल दुकानों में कई जगह मारे छापे, सैंपल लिए - मास्क की मुनाफाखोरी रोकने दी दबिश, रिकॉर्ड जाँचे

On the instructions of the collector, the miscreants stopped the profiteering of masks, check the records
 अफसर ने दवा और सर्जिकल दुकानों में कई जगह मारे छापे, सैंपल लिए - मास्क की मुनाफाखोरी रोकने दी दबिश, रिकॉर्ड जाँचे
 अफसर ने दवा और सर्जिकल दुकानों में कई जगह मारे छापे, सैंपल लिए - मास्क की मुनाफाखोरी रोकने दी दबिश, रिकॉर्ड जाँचे

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर में गुणवत्ताहीन दवाओं की बिक्री की शिकायतों पर भोपाल से आए स्टेट ड्रग लाइसेंस अथॉरिटी के नेतृत्व में औषधि निरीक्षकों की टीम ने शुक्रवार को दो थोक दवा विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापे मारे तथा दवाओं के सैंपल लिए। कोरोना वायरस की दहशत में बाजार में मास्क की डिमांड अचानक बढऩे का लाभ उठाते हुए महँगी कीमत पर बेचने की शिकायतों पर चार सर्जिकल प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही कर खरीदी-बिक्री के रिकॉर्ड जाँचे गए। 
भोपाल से आए अधिकारी रजनीश चौधरी ने बताया कि सुबह उखरी रोड स्थित जेनरिक दवाओं का कारोबार करने वाली दुर्गा फार्मा नामक फर्म पर जाँच करने पहुँचे। वहाँ मालिक नहीं होने की स्थिति में मौजूद कर्मचारी ने पहले तो रिकॉर्ड आदि उपलब्ध नहीं कराए, इस पर सख्ती दिखाने के बाद वह इसके लिए राजी हुआ। बड़ी कंपनियों की जेनरिक डिवीजन की दवाओं का कारोबार करने वाली इस फर्म की खरीदी और बिक्री के दस्तावेजों की जाँच की गई। यहाँ से गुणवत्ताहीन दवाओं की बिक्री की शिकायत पर 6 दवाओं को जाँच के लिए जब्त किया गया। इसके बाद टीम सिविक सेंटर स्थित शंकर मेडिकल पहुँची। यहाँ भी दस्तावेजों की जाँच कर 3 सैंपल लिए गए। इसी बीच कलेक्टर द्वारा मास्क की बिक्री में मुनाफाखोरी की शिकायत पर वर्षा सर्जिकल, महेश सर्जिकल, वीके सर्जिकल तथा विशाल सर्जिकल स्टोर की जाँच कर खरीदी-बिक्री के दस्तावेज खँगाले गए। बताया गया कि दो दुकानों के आँकड़ों में अंतर होने पर कागजात जब्त िकए गए। उल्लेखनीय है कि टीम ने गुरुवार को भी दवा बाजार स्थित जनसेवा मेडिकल, आहूजा फार्मा और दीपक मेडिकल नामक प्रतिष्ठानों में कार्यवाही कर दवाओं के सैंपल लिए थे। 

Created On :   7 March 2020 8:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story