दूसरे दिन सभी मांगें मंजूर होने पर खत्म हुआ श्रृंखलाबद्ध अनशन

On the second day, chained fast ended after all the demands were accepted
दूसरे दिन सभी मांगें मंजूर होने पर खत्म हुआ श्रृंखलाबद्ध अनशन
कार्रवाई का आश्वासन दूसरे दिन सभी मांगें मंजूर होने पर खत्म हुआ श्रृंखलाबद्ध अनशन

डिजिटल डेस्क, मौदा। नेरला ग्राम के विभिन्न विकास कार्याें में भ्रष्टाचार में लिप्त दोषी अधिकारी व ग्रापं पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर मौदा पंचायत समिति कार्यालय के सामने नेरला के सदस्य रोशन मेश्राम व सहयोगियों ने गुरुवार 24 मार्च से श्रृंखलाबद्ध अनशन शुरू किया था। वहीं शुक्रवार 25 मार्च को गटविकास अधिकारी दयाराम राठोड़ ने आंदोलनकर्ताओं की सभी मांगों को मंजूर कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद आंदोलन समाप्त किया गया। बताया गया कि, 15वें वित्त आयोग के तहत ग्राम पंचायत नेरला में किए गए विकास कार्य जैसे भूमिगत नालियों का निर्माण, नल योजना के कार्यों का भुगतान उन मजदूरों के नाम पर किया गया है, जो काम पर मौजूद नहीं थे। भूमिगत नालियों का निर्माण करते समय सीमेंट पाइप के नीचे जमीन पर हार्ड मुरुम या कांक्रिट डालकर समतल नहीं किया गया। साथ ही पिछले 4 महीने से खरीदा हुआ सॉफ्ट मुरुम, जो अब तक किसी काम में नहीं लाया गया। इन सभी मामलों की जांच करने मांग को लेकर पंस कार्यालय के सामने आंदोलन शुरू किया गया था। जिस पर शुक्रवार को तीन सदस्यीय जांच कमेटी नियुक्त की गई। इसके अलावा वर्ष 2018-19 में दलित बस्ती सुधार योजना अंतर्गत मंजूर वार्ड क्रमांक- 2 एवं 3 मंे किए गए सीमेंट कांक्रिट रोड की बची हुई जमा राशि 2,43,200 रुपए हड़पने का भी आरोप था। गटविकास अधिकारी दयाराम राठोड़ ने शुक्रवार को ही ग्राम पंचायत नेरला से राशि वसूल कर उस राशि को दलित बस्ती सुधार योजना के बैंक खाते में ग्राम पंचायत द्वारा जमा करा दी है। आंगनवाड़ी निर्माण में अनियमितता के लिए 1,87,785 रुपए की वसूली के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का प्रस्ताव जिला परिषद नागपुर को भेजा गया है। शुक्रवार को अनशन स्थल पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सुरेश भोयर, पंचायत समिति सभापति वंदना सिंगनजुड़े, गटविकास अधिकारी दयाराम राठोड़, तहसील कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेश्वर वानखेड़े, पंस सदस्य अनिल बुराडे, पंस सदस्य दीपक गेडाम, खेमराज चाफले ने भूख हड़ताल खत्म करने की पहल की और शरबत पिलाकर अनशनकर्ताओं का समाधान किया। इस अवसर पर रोशन मेश्राम, मनोहर भिवगड़े, स्नेहदीप वाघमारे, हिमांशु रोडे, राजेंद्र गेडाम, शुभम भगत, राहुल बावने, राकेश चव्हाण, ज्ञानी रोहनकर, सौरभ चोपकर, मारोती कडू, देवीदास मोहरकर, ज्ञानेश्वर नाटकर, गिरधर कडू समेत कई युवा मौजूद थे।

Created On :   27 March 2022 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story