कभी देश की रहा शान, अब नागपुर को देगा खास पहचान

Once the pride of the country, now it will be given special recognition to Nagpur
कभी देश की रहा शान, अब नागपुर को देगा खास पहचान
संतरा नगरी कभी देश की रहा शान, अब नागपुर को देगा खास पहचान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन खुलने के साथ ही महामेट्रो  द्वारा फुटाला लेक री-डेवलपमेंट का काम तेजी से किया जा रहा है। बुधवार की सुबह 3 बजे बड़े ट्रक की सहायता से यहां एमआई 8 हेलिकॉप्टर लाया गया। इसे फुटाला लेक के पास स्थापित किया जाएगा। इस हेलिकॉप्टर का उपयोग वीआईपी मूवमेंट के लिए भी किया जाता था। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव, पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी  व पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम सफर कर चुके हैं। इसमें तमाम वीआईपी सुविधाएं हैं।

भरेगा नया जोश

हेलिकॉप्टर की फिटिंग का काम शुरू हो चुका है। इसकी सुंदरता बढ़ाने के लिए नीचे लाइटिंग भी की जाने वाली है। हेलिकॉप्टर को फुटाला के पास  8 फीट ऊंचे चबूतरे पर दो क्रेन की सहायता से रखा गया है।

यह है खासियत

करीब 4 दशक तक भारतीय सेना से जुड़ा रहा। 
कई बाढ़ग्रस्त इलाकों में उपयोग में लाया जा चुका है। 
इसका वजन 12 टन और लोडिंग कैपिसिटी 4 टन है। 
यह हैलिकॉप्टर वर्ष 1980 में रूस में बना था। 
लाइफ पूरी होने के बाद भारतीय वायुसेना अनुरक्षण कमान में लाया गया था। 

Created On :   20 Jan 2022 4:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story