- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फुटपाथ पर लावारिस मिला डेढ़ साल का...
फुटपाथ पर लावारिस मिला डेढ़ साल का बालक इर्द-गिर्द मंडरा रहे थे कुत्ते, पुलिस ने बच्चे को उठाकर अस्पताल पहुँचाया
डिजिटल डेस्क जबलपुर । ओमती थाना क्षेत्र में क्राइस्ट चर्च स्कूल के पास फुटपाथ पर दोपहर में एक लावारिस हालत में पड़ा हुआ बच्चा बिलख रहा था और उसके इर्द-गिर्द आवारा कुत्ते मंडरा थे। इस दौरान वहाँ से गुजर रहे लोगोंं ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और बच्चा बरामद कर उसे तत्काल इलाज के लिए ले जाया गया। वहाँ स्वास्थ्य परीक्षण के बाद बच्चे को मातृछाया पहुँचाया गया है। ओमती पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अपने कलेजे के टुकड़े को इस तरह सड़क पर छोड़ जाने वाले अभिभावकों की तलाश की जा रही है। इस संबंध में एसआई सतीश झारिया ने बताया कि अपराह्न 4 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली की एक लावारिस बच्चा कपड़े में लिपटा हुआ क्राइस्ट चर्च स्कूल के पास पड़ा है। सूचना पर पुलिस पहुँची तो लावारिस पड़े बच्चे को आवारा कुत्ते घेरे हुए थे। पुलिस ने उसे तत्काल उठाया और थाने के वाहन से एल्गिन अस्पताल ले गये। बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने पर वह पूरी तरह स्वस्थ था और शरीर पर किसी चोट या खरोंच के निशान नहीं थे। पूरे घटनाक्रम से अधिकारियों को अवगत कराए जाने के बाद बच्चे को मातृछाया पहुँचाया गया। उधर पुलिस मामला दर्ज कर बच्चे के माता-पिता की तलाश में जुटी है।
Created On :   18 Jan 2021 2:54 PM IST