गहरी नींद में सो रहे यात्री की जेब से मोबाइल चुराने वाला गिरफ्तार

One arrested for stealing mobile from sleeping passengers pocket
गहरी नींद में सो रहे यात्री की जेब से मोबाइल चुराने वाला गिरफ्तार
इतवारी स्टेशन के प्लेटफार्म पर चोरी गहरी नींद में सो रहे यात्री की जेब से मोबाइल चुराने वाला गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इतवारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्र. 4-5 पर निद्रामग्न एक यात्री की जेब से मोबाइल चोरी करने के आरोप में रेसुब की टीम ने झारखंड के 36 वर्षीय दीपक महेंद्र गुणा को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात करीब 2 बजे इतवारी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे नागपुर निवासी पामेंद्र कैलास जमघाडे को झपकी लग गई थी। इसक फायदा उठाते हुए आरोपी दीपक ने पामेंद्र की जेब से मोबाइल उड़ा लिया। नींद खुलते ही पामेंद्र ने मोबाइल चोरी होने की सूचना घटनास्थल पर गश्त कर रहे सहायक पुलिस उपनिरीक्षक एस. के. वर्मा को दी। जांच के दौरान आरोपी दीपक परिसर में संदिग्ध अवस्था में विचरण करता पाया गया। पूछताछ करने पर आरोपी भागने का प्रयास करने लगा। रेसुब की टीम ने घेरकर उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से  500 रुपए व चुराया हुआ मोबाइल बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है।  

Created On :   13 Oct 2021 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story