विधायक निवास में एक कोरोना रोगी, 15 के लिए आ रहा खाना, सेवा में लगे हैं 10 स्वास्थ्य कर्मी

One corona patient in MLA residence, food for 15 persons
विधायक निवास में एक कोरोना रोगी, 15 के लिए आ रहा खाना, सेवा में लगे हैं 10 स्वास्थ्य कर्मी
विधायक निवास में एक कोरोना रोगी, 15 के लिए आ रहा खाना, सेवा में लगे हैं 10 स्वास्थ्य कर्मी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सरकारी काम में अनियमितता का नायाब नमूना विधायक निवास स्थित कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) में देखा जा सकता है। यहां केवल 1 कोविड रोगी है, जबकि  3 डॉक्टर, 4 नर्स, 2 स्वास्थ्य कर्मी (ब्रदर) व 1 फार्मासिस्ट सेवा दे रहे हैं। रोगी के लिए भोजन की व्यवस्था प्रशासन की तरफ से की गई है। रोगी तो एक ही है, लेकिन सुबह-शाम 15 लोगों का भोजन पहुंच रहा है। रोगी के नाम पर आ रहा भोजन कौन खा रहा है, यह बड़ा सवाल है। 

संक्रमण बढ़ने पर की थी व्यवस्था

जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने पर तत्कालीन जिलाधीश रवींद्र ठाकरे ने 22 मार्च को आदेश जारी कर मेडिकल अस्पताल, मेयो अस्पताल, मनपा व जिला परिषद के डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट व स्वास्थ्य सेवकों की ड्यूटी विविध कोविड केयर सेंटर में लगाई थी। मई महीने के अंतिम सप्ताह कोराेना का ग्राफ कम होने पर तत्कालीन जिलाधीश श्री ठाकरे ने 31 मई को आदेश जारी कर डाक्टर, नर्स व वैद्यकीय अधिकारी-कर्मियों को अपने-अपने मूल विभाग में वापस जाने को कहा था। विधायक निवास स्थित सीसीसी के कोविड रोगियों पर नजर डालें तो एक महीने से यहां रोगियों की संख्या दो अंक में भी नहीं गई। यानी 10 से कम ही रोगी यहां रहे। पिछले 10 दिन पर नजर डालें तो यहां महज 2 ही रोगी थे। तीन दिन से यहां केवल 1 रोगी है।  

फिर यह व्यवस्था 

सूत्रों के अनुसार, सीसीसी में रोगी नहीं के बराबर होने के बावजूद 5 डॉक्टर व 2 फार्मासिस्ट को 17 जुलाई को कार्यमुक्त किया गया। इसी तरह 2 स्वास्थ्य कर्मी (ब्रदर) को भी हाल ही में कार्यमुक्त किया गया। शनिवार 24 जुलाई को एक नर्स को यहां से कार्यमुक्त किया गया। 31 मई के आदेश पर 17 जुलाई तक कार्रवाई नहीं हुई। रोगी होने पर वैद्यकीय अधिकारी सेवा दे सकते हैं, लेकिन रोगी न के बराबर होने के बावजूद बड़ी संख्या में वैद्यकीय अधिकारी व कर्मियों का यहां जमे रहना समझ से परे है। 

डिमांड प्रभारी डॉक्टर भेजते हैं

डॉ. वर्षा देवस्थले, नोडल अधिकारी, सीसीसी विधायक निवास का कहना है कि फिलहाल एक कोविड रोगी है। 3 डॉक्टर व 4 नर्स कार्यरत है। कितने ब्रदर व फार्मासिस्ट कार्यरत हैं, इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। आज ही (शनिवार) एक नर्स को कार्यमुक्त किया गया है। 17 जुलाई को कुछ डॉक्टरों को कार्यमुक्त किया गया। चार्ज लिए 15 दिन ही हुए, इसलिए ज्यादा बता पाना मुश्किल है। भोजन केवल रोगी के लिए है। एक रोगी के लिए 15 लोगों का भोजन आने की जानकारी नहीं है। भोजन की डिमांड प्रभारी डॉक्टर भेजते हैं। 

किसके लिए मंगा रहे इतना भोजन 

सीसीसी के प्रभारी डॉक्टर रोगियों के हिसाब से भोजन की डिमांड भेजते हैं आैर उस हिसाब से भोजन पहुंचता है। कम रोगी होने के बावजूद ज्यादा भोजन किसके लिए मंगाया जा रहा, यह सवाल बना हुआ हैै। 

15 रोगियों के लिए भोजन जाता है 

विजय दहीकर, भोजन आपूर्ति के ठेकेदार का कहना है कि विधायक निवास में सुबह-शाम 15 रोगियों के लिए भोजन भेजा जा रहा है। यह भोजन रोगियों के लिए ही होता है। सुबह चाय-नाश्ता भी भेजा जाता है। पहले ज्यादा रोगी थे, अब कम हो गए हैं। 

 

Created On :   25 July 2021 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story