- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- दो ट्रकों की भिड़ंत में एक मृत,...
दो ट्रकों की भिड़ंत में एक मृत, तीन घायल -रेस्क्यू कर ट्रक में फंसे घायलों को निकाला

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। नागपुर रोड स्थित सिमरिया मंदिर के समीप गुरुवार सुबह तेज रफ्तार ट्रकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में वाहनों में सवार चालक और परिचालक को गंभीर चोटें आई है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान एक हेल्पर की मौत हो गई। ट्रकों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहनों के मलबे में फंसे घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया है।
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि बांडाबोह निवासी रामशंकर पिता चंदन उईके (21), कैलाश यादव गुरुवार सुबह नागपुर से ट्रक लेकर छिंदवाड़ा लौट रहे थे। सिमरिया मंदिर के समीप सामने से आ रहे ट्रक से उनका ट्रक जा टकराया। हादसे में रामशंकर उईके, कैलाश यादव, हरियाणा निवासी 32 वर्षीय आलम खान और 28 वर्षीय सोहेल खान को गंभीर चोटें आई थी। इलाज के दौरान रामशंकर उईके की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक में फंसे घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
बाइक की भिड़ंत में एक मृत, दो घायल-
नागपुर रोड स्थित लिंगा के समीप गुरुवार को बाइक की भिड़ंत में एक दंपती समेत एक अन्य महिला को गंभीर चोटें आई थी। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। वहीं महिलाओं का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि जुन्नारदेव के भिलवाढाना निवासी 22 वर्षीय मनोज पिता अन्ना नर्रे गुरुवार को पत्नी कुंती और बहन कमला के साथ लिंगा अपने रिश्तेदार के घर आया था। यहां से लौटते वक्त रास्ते में एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मनोज, कुंती और कमला को चोटें आई थी। घायलों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान मनोज की मौत हो गई। वहीं कुंती और कमला अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
Created On :   19 Sept 2020 6:56 PM IST