कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत, नए संक्रमित मिले

One elderly person dies from Corona, new infected found
कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत, नए संक्रमित मिले
कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत, नए संक्रमित मिले


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमितों में से एक बुजुर्ग की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक शहर के गुलाबरा निवासी थे। सिम्स लैब से जारी रिपोर्ट में 5 नए कोरोना संक्रमित मिले। इन संक्रमितों को मिलाकर अब जिले में 1907 पॉजिटिव हो गए है। जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमितों में से 9 मरीज मंगलवार को स्वस्थ होकर घर लौटे है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती गुलाबरा निवासी 61 वर्षीय बुजुर्ग की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत नगरनिगम की टीम ने मृत बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कराया है। वहीं सिम्स से जारी रिपोर्ट में दो शहरी क्षेत्र समेत पांच कोरोना संक्रमित मिले है।
दंपती समेत पांच संक्रमित मिले-
मंगलवार को जारी रिपोर्ट में पांच संक्रमित मिले। इन संक्रमितों में कालीपाठा की एक दंपती, बिछुआ, मोहखेड़ और तामिया के एक-एक मरीज शामिल है। वहीं दूसरी ओर मंगलवार को अस्पताल में भर्ती 9 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब तक जिले में 1 हजार 784 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके है।
जिले में 72 एक्टिव केस-
जिले में अभी 72 एक्टिव मरीज है। इन मरीजों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। अभी तक जिले में 1 हजार 907 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है। वहीं 161 मरीजों की रिपोर्ट अप्राप्त है। इसके अलावा 845 मरीजों के स्वाव सेंपल रिजेक्ट हो चुके है।

Created On :   3 Nov 2020 11:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story