मोबाइल वैन से एक सैकड़ा सैंपलिंग, तत्काल रिपोर्ट

One hundred sampling from mobile van, immediate report
  मोबाइल वैन से एक सैकड़ा सैंपलिंग, तत्काल रिपोर्ट
  मोबाइल वैन से एक सैकड़ा सैंपलिंग, तत्काल रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पहले त्योहार के समय मिठाईयों और मिलावटी सामग्री के सैंपल लिये जाते थे और रिपोर्ट जब तक आती थी तब तक मिठाईयाँ बिक जाती थीं और लोग इन मिठाइयों को खाकर बीमार भी हो जाते थे। लेकिन अब स्पॉट पर ही सैंपल होगा और तत्काल ही रिजल्ट मिलेगा। सामग्री अगर मिलावटी निकली तो दुकानदार का लाइसेंस निरस्त होगा और कार्यवाही भी होगी। शहरवासी मिलावटी सामग्री न खायें इसके लिये जबलपुर को एक चलित मोबाइल लैब दी गई है। मोबाइल लैब ने पहले दिन मंगलवार को एक सैकड़ा से ज्यादा सैंपल लिये और तत्काल ही दुकानदारों को इसकी रिपोर्ट सौंपी। सिविक सेंटर क्षेत्र में स्थित मिठाई दुकानों की जाँच करके सैंपल लिये गये थे हालाँकि पहले दिन कोई भी रिपोर्ट फेल नहीं निकली। इस दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग के अमरीश दुबे, देवकी सोनवानी, सारिका दीक्षित, माधुरी मिश्रा, विनोद धुर्वे, पैनेन्द्र मेश्राम व अन्य मौजूद रहे। 
10 रुपये में जाँच, 10 मिनट में रिजल्ट 
 चलित मोबाइल वैन के आने से अब शहर में आम आदमी भी अपने घरों में आने वाली सामग्री या िफर जिस दुकान से वे सामग्री ले रहे हैं वहाँ की जाँच करा सकेंगे। आम आदमी 10 रुपये देकर जाँच करा सकेगा और 10 मिनट में उसका रिजल्ट आ जायेगा।
 

Created On :   18 Nov 2020 9:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story