- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Yavatmal
- /
- दर्दनाक सड़क हादसे में एक की मौत, एक...
दर्दनाक सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल
डिजिटल डेस्क, आर्णी। दिग्रस मार्ग पर कल रात्री 3 बजे ट्रक और टिप्पर की टक्कर हो गई। जिससे टिप्पर में बैठा 30 वर्षिय क्लीनर सामने का शीशा फोड़ बाहर जा गिरा और सीधा लोहे के एंगल में जा फंसा। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रात्री में अंकुश राजूरकर एवं उनके मित्र ने थाने मे जानकारी दी तथा पेट्रोलिंग पर पुलिस उपनिरीक्षक किशोर खंडार, अंकुश राजूरकर और उसके मित्रों ने घटनास्थल जाकर मृतक का शव निकाला तथा टिप्पर चालक को चोटे आई को ग्रामीण अस्पताल ले लाया गया। टिप्पर चालक एवं ट्रक चालक दोनो के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया। मंगरूलपीर का अशोक लेलैंड टिप्पर क्र MH-34-BZ-0478 मे रेत भरकर आर्णी दिग्रस मार्ग से मंगरूलपीर जा रहा था आर्णी से 5 कीलोमीटर की दुरी पर कोपरा ग्राम के पास सिमेंट से भरा वाहन MH-37-T-2258 रस्ते पर खड़ा था, उसे टिप्पर ने पीछे से टक्कर मारी। मामले की जांच जारी है।
Created On :   15 May 2022 2:14 PM IST