ट्रैक्टर-दुपहिया दुर्घटना में एक की मौत, दो गंभीर

One killed, two serious in tractor-two-wheeler accident
ट्रैक्टर-दुपहिया दुर्घटना में एक की मौत, दो गंभीर
रिसोड़ ट्रैक्टर-दुपहिया दुर्घटना में एक की मौत, दो गंभीर

डिजिटल डेस्क, रिसोड़. बीती रात वाशिम मार्ग पर घोटा मोड़ के समीप ट्रैक्टर द्वारा दुपहिया को टक्कर मारने से एक की मौके ही पर मृत्यु हो गई तथा 2 गंभीर रुप से घायल हो गए । घायलों को उपचारार्थ वाशिम भेजा गया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 17 अप्रैल की रात 9 बजे के आसपास वाशिम तहसील के ग्राम सावरगांव जीरे निवासी सूरज गणेश गवली (20) अपने दो मित्राें के साथ दुपहिया क्रमांक एमएच 37 एएफ 0855 पर सवार होकर गांव लौट रहा था की रिसोड़-वाशिम मार्ग पर घोटा मोड़ के समीपस्थ नाले के पुल पर सामने से आनेवाले ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 37 वी 1058 ने दुपहिया को ज़ोरदार टक्कर मार दी । जिसके फलस्वरुप सुरज की मौके पर ही मृत्यु हो गई । आसपास के नागरिकों ने 112 डायल कर पुलिस को सूचित किया । पुलिस ने मौके पर पहंुचकर मृतदेह को ग्रामीण चिकित्सालय भेजा तो दोनों घायलों को उपचारार्थ वाशिम भेजा । दुपहिया को टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर समेत फरार हो गया जिसे तलाश कर पुलिस ने हिरासत में लिया है । मामले में आगे की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है ।
 

Created On :   19 April 2023 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story