युवक के साथ स्कूटी पर जा रही युवती हादसे का शिकार, ट्रक के पिछले टायर से कुचल गया सिर

One lady died in road accident and young man injured, admitted in hospital
युवक के साथ स्कूटी पर जा रही युवती हादसे का शिकार, ट्रक के पिछले टायर से कुचल गया सिर
युवक के साथ स्कूटी पर जा रही युवती हादसे का शिकार, ट्रक के पिछले टायर से कुचल गया सिर


डिजिटल डेस्क, नागपुर। काटोल रोड गुरुवार दोपहर एक ट्रक की चपेट में स्कूटी आने युवती की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया। मृतक युवती का नाम मयूरी सुनील झोडापे है। वहीं घायल युवक का नाम शुभम डोंगरे बताया जा रहा है। दोनों फेटरी गांव के रहने वाले थे, सुबह युवती अपने पिता के साथ नागपुर तहसील कार्यालय में कुछ दस्तावेज बनाने आई थी। उसके पिता जिला कार्यालय में रुके और उसे घर भेज दिया। घर लौटते समय रास्ते मेंगांव का युवक शुभम मिला, दोनों नागपुर से काटोल की ओर जा रहे थे, इस दौरान टोल नाके से करीब 2 किलोमीटर अंदर गोरेवाडा के प्रवेश द्वार के सामने हादसा हो गया।

ट्रक चालक वाहन लापरवाही से चला रहा था। इस दौरान स्कूटी पर सवार मयूरी और शुभम का संतुलन बिगड़ा, मयूरी स्कूटी से नीचे गिरी, तभी ट्रक का पिछला पहिया मयूरी के सिर को कुचलता आगे निकला, इस दौरान उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही गिट्टी खदान की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, पुलिस ने मयूरी केशव को पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा कर अस्पताल भेज दिया। शुभम डोंगरे को घायल अवस्था में काटोल के अस्पताल भेजा गया। 

गिट्टी खदान के थानेदार सतीश गुरु का कहना है कि स्कूटी मयूरी चला रही थी या शुभम इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई। बताया जा रहा है कि स्कूटी सड़क  किनारे अचानक उतर गई, उसे सड़क पर चढ़ाते हुए फिसलने से घटना घटी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले फरार ट्रक चालक की तलाश शुरु कर दी है।

Created On :   18 July 2019 5:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story