नर्मदा में प्रवाहित की गईं एक लाख मछलियां 

संतों की अगुवाई में हुआ आयोजन नर्मदा में प्रवाहित की गईं एक लाख मछलियां 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । प्रदेश की जीवन दायिनी नर्मदा नदी के स्वच्छता का संदेश देने के लिए आज संतों की अगुवाई ंमेें उमाघाट व ग्वारीघाट में एक लााख मछलियां प्रवाहित की गईं । कांगेस द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में संतों ने अपने उद्बोधन में कहा कि माँ नर्मदा जहां प्रदेश को जीवन प्रदान करती है वहीं करोड़ों लोगों की आस्था का केन्द्र भी है । नर्मदा में आस्था रखने वालों को चाहिए कि वे इसकी स्वच्छता पर भी पूरा ध्यान दें । प्राक्रतिक पर्यावरण बनाए रखनेे के लिए जल में उचित मात्रा मेँ मछलियों का रहना जरूरी है आज का आयोजन इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है ।
 

Created On :   2 Oct 2021 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story