बिजली की समस्या व परेशानी करेंगे दूर, ग्रामीण विद्युत प्रबंधकों को प्रशिक्षण

One month training of 30 electrical managers started in district
बिजली की समस्या व परेशानी करेंगे दूर, ग्रामीण विद्युत प्रबंधकों को प्रशिक्षण
बिजली की समस्या व परेशानी करेंगे दूर, ग्रामीण विद्युत प्रबंधकों को प्रशिक्षण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं के निपटारे के लिए विद्युत प्रबंधकों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जिले में कुल 600 विद्युत प्रबंधक नियुक्त किए जाएंगे, इनमें से 30 विद्युत प्रबंधकों का 1 माह का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ है। प्रदेश में 23 हजार विद्युत प्रबंधकों की नियुक्ति का लक्ष्य है। गावों में आ रही बिजली संबंधी समस्या व इससे उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी को ध्यान में रखकर ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने ग्राम विद्युत प्रबंधकों की नियुक्ति का निर्णय लिया था। प्रकाश भवन स्थित लघु प्रशिक्षण केंद्र में  कार्यक्रम हुआ।

इस अवसर पर महावितरण के कार्यकारी निदेशक मानव संसाधन चंद्रशेखर येरमे ने कहा कि, ग्रामीण क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निवारण को ध्यान में रखते हुए विद्युत प्रबंधकों की नियुक्ति की जा रही है। ये उपभोक्ताओं के मीटर वाचन, खंडित विद्युत अपूर्ति को सुचारू करने, बकायादारों की बिजली काटने व भुगतान होने पर जोड़ने जैसे कई कार्य करेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि, विद्युत प्रबंधक महावितरण प्रबंधन व उपभोक्ताओं के मध्य डोर का कार्य करेंगे। 

विद्युत क्षेत्र में गलती के लिए माफी नहीं
प्रादेशिक निदेशक भालचंद्र खंडाईत ने इस अवसर पर कहा कि प्रशिक्षार्थी मन लगा कर प्रशिक्षण लें। विद्युत क्षेत्र में गलती की माफी नहीं है, इसलिए सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का आह्वान श्री खंडाईत ने किया। विद्युत प्रबंधकों को महावितरण व राज्य शासन की कौशल्य विकास संस्था संयुक्त रूप से प्रशिक्षण देगी। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद विद्युत प्रबंधक को उनके गावों में नियुक्त किया जाएगा। इन पर तकनीक संबंधी नियंत्रण महावितरण रखेगी, जबकि प्रशासनिक नियंत्रण ग्राम पंचायत का होगा। इस अवसर पर नागपुर परिमंडल के मुख्य अभियंता दिलीप घुगल, मुख्य अभियंता गुणवत्ता नियंत्रण सुहास रंगारी, मुख्य अभियंता समन्वय श्री पाटील, निदेशक ग्राहक व्यवहार गौरी चंद्रायण, कौशल्य विकास संस्था के सहायक संचालक प्रवीण खंडारे, उपस्थित थे। प्रस्तावना अधीक्षक अभियंता मनीष वाठ ने पढ़ी। संचालन जयंत पैकी तथा आभार प्रदर्शन जयेश कांबले ने किया।

Created On :   4 Sept 2018 2:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story