पिकनिक मनाने गए पांच दोस्तों में से एक की डूबने से मौत

One of the five friends who went for a picnic died of drowning
पिकनिक मनाने गए पांच दोस्तों में से एक की डूबने से मौत
कुकड़ीखापा जलप्रपात में हुआ हादसा, रेस्क्यू कर शव बाहर निकाला पिकनिक मनाने गए पांच दोस्तों में से एक की डूबने से मौत


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। उमरानाला चौकी क्षेत्र के कुकड़ीखापा जलप्रपात में नहाते वक्त शनिवार को एक युवक पानी में डूब गया। चांद के नीलकंठी से पांच दोस्त पिकनिक मनाने कुकड़ीखापा जलप्रपात पहुंचे थे। जलप्रपात के निचले हिस्से में जमा कुंड के पानी में नहाने उतरा युवक हादसे का शिकार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर शव को पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
चौकी प्रभारी विक्रम बघेल ने बताया कि नीलकंठी निवासी 20 वर्षीय सुरेन्द्र पिता देवी सिंह चौरिया शनिवार को पंकज चौरिया, नीरज चौरिया, सागर चौरिया और सचिन चौरिया के साथ कुकड़ीखापा जलप्रपात पिकनिक मनाने पहुंचा था। इस दौरान सभी दोस्त जलप्रपात से नीचे उतरे और कुंड में नहा रहे थे। नहाते वक्त सुरेन्द्र गहरे पानी में चला गया और डूब गया। दोस्तों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कर शव पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। उन्होंने बताया कि जलप्रपात में चेतावनी बोर्ड लगा हुआ है। इसके बाद भी लोग लापरवाही बरतते है। जिसकी वजह से हादसे होते है।
15 से 20 फीट गहरा है पानी-
पुलिस ने बताया कि जलप्रपात का पानी जिस स्थान पर गिरता है। वहां कुंड बन गया है। यहां लगभग 15 से 20 फीट गहरा पानी है। पानी की गहराई में पहुंचा सुरेन्द्र वापस बाहर नहीं आ पाया। सुरेन्द्र समेत पांच युवकों को तैरना नहीं आता था।

Created On :   14 Aug 2021 8:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story