तालाब में नहाने गए तीन युवकों में से एक गायब- उमरानाला के कुकड़ाचिमन की घटना

One of the three youths who took a bath in the pond disappeared
तालाब में नहाने गए तीन युवकों में से एक गायब- उमरानाला के कुकड़ाचिमन की घटना
तालाब में नहाने गए तीन युवकों में से एक गायब- उमरानाला के कुकड़ाचिमन की घटना

डिजिटल डेस्क  छिंदवाड़ा। उमरानाला चौकी क्षेत्र के कुकड़ाचिमन से लगे तालाब में शुक्रवार दोपहर नहाने गए तीन युवकों में से एक पानी की गहराई में एक युवक गायब हो गया। घटना की सूचना मिलने पर उमरानाला पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की। लेकिन देर शाम तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार सुबह दोबारा रेस्क्यू शुरू किया जाएगा।
चौकी प्रभारी विक्रम सिंह बघेल ने बताया कि कुकड़ाचिमन निवासी 36 वर्षीय हरि ङ्क्षसह उईके, छोटा उर्फ संतलाल धुर्वे और रहमानशाह उईके शुक्रवार दोपहर गांव से लगे तालाब में नहाने गए थे। नहाते वक्त हरि सिंह पानी की गहराई में खो गया। जब काफी देर तक वह पानी से बाहर नहीं आया तब उसकी तलाश शुरू की। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की जा रही है। शुक्रवार देर शाम तक उसका पता नहीं लग पाया था। शनिवार को दोबारा रेस्क्यू कर युवक की तलाश शुरू की जाएगी।
 

Created On :   2 May 2020 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story