- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पूर्व विस अध्यक्ष के खिलाफ...
पूर्व विस अध्यक्ष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले को मिली जमानत
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व मौजूदा विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले इटारसी के एक युवक को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। जस्टिस मो. फहीम अनवर की एकलपीठ ने जमानत अर्जी सुनवाई के बाद मंजूर करते हुए रिहाई से पहले आरोपी युवक का कोरोना टेस्ट कराकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इटारसी के नई गरीबी लाइन में रहने वाले जितेन्द्र राजवंशी पर आरोप था कि उसने 29 मार्च 2019 से 5 जुलाई 2019 के बीच सोशल मीडिया पर विधायक श्री शर्मा के खिलाफ लगातार आपत्तिजनक पोस्ट डाले थे। श्री शर्मा की शिकायत पर इटारसी पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को 20 अप्रैल 2020 को गिरफ्तार किया था। इस मामले में जमानत का लाभ पाने यह अर्जी दायर की गई थी। आरोपी की ओर से अधिवक्ता जेएल सोनी ने पैरवी की।
Created On :   11 Jun 2020 4:12 PM IST