- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कोरोना से निपटने 50 घर के लिए एक...
कोरोना से निपटने 50 घर के लिए एक कर्मचारी, इंडोनेशियाई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क,नागपुर। कोरोना संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। भविष्य में विकट स्थिति पैदा होने पर उससे निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट हो गया है। फिलहाल शहर तक सीमित कोरोना संक्रमण ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचने पर उपाययोजना की दृष्टि से जिला परिषद प्रशासन ने नियोजन किया है। 50 घर के लिए एक कर्मचारी तैनात रहेगा, जिसमें स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ शिक्षक, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कर्मचारियों को सहभागी किया जाएगा।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए देश लॉकडाउन है। इसके बावजूद देश के कुछ हिस्सों में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन युद्धस्तर पर प्रयास कर रहा है, परंतु नागरिकों का अपेक्षित प्रतिसाद नहीं मिलने से प्रशासन के प्रयास नाकाम हो रहे हैं। इलाका कोरोना के रेड जोन में है। ग्रामीण क्षेत्र में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। कन्हान में एक पाजिटिव मरीज मिला, उसे कोराडी क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है। भविष्य में विकट स्थिति पैदा होने पर उसे निपटने के लिए जिला परिषद प्रशासन ने अभी से नियोजन शुरू कर दिया है।
जिले में 768 ग्राम पंचायतें हैं। ग्रामीण क्षेत्र की जनसंख्या लगभग 24 लाख है। जनसंख्या के अनुपात जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग के पास कर्मचारी संख्या काफी कम है। इस कमी को दूर करने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ जिप शिक्षक, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण रोकथाम उपाययोजना में शामिल करने का नियोजन किए जाने की जानकारी सीईटो योगेश कुंभेजकर ने दी। आवश्यकता पड़ने पर सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मचारी, पूर्व सैनिकों की भी मदत लेने की उन्होंने जानकारी दी। सेवा देने के लिए इच्छुकों का रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है। इस अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।
सभी को प्रशिक्षित किया जाएगा
सीईओ जिला परिषद योगेश कुंभेजकर के मुताबिक कोरोना संक्रमण की रोकथाम और मरीज की सेवा करते समय विशेष सावधानी बरतनी पड़ती है। ग्रामसेवक, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी सेवक, शिक्षक, पटवारी को पहले प्रशिक्षित किया जाएगा। उसके बाद ही उनकी सेवा ली जाएगी। जल्द ही प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि संभावित परिस्थिति का मुकाबला करने के लिए तैयार रहे।
Created On :   19 April 2020 5:46 PM IST