- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- दो सड़क हादसों में एक युवक की मौत,...
दो सड़क हादसों में एक युवक की मौत, तीन घायल

डिजिटल डेस्क छिन्दवाड़ा/पांढुर्ना। पांढुर्ना थाना क्षेत्र में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई। वहीं तीन युवकों को गंभीर चोटें आई है। बड़चिचोली बाइपास पर शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरा सड़क हादसा सौंसर मार्ग पर हुआ, जहां बाइक और कंटनेर की टक्कर में दो युवकों को गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह बड़चिचोली बाइपास पर ट्रक और बाइक की सीधी भिड़ंत में हिवरखेड़ मोर्सी निवासी कुंदन पिता किसन दुधकवरे की मौके पर मौत हो गई। वहीं उसके साथी श्याम पिता प्रभाकर शेंदरे को गंभीर चोटें आई है। जिसे प्राथमिक इलाज के बाद 108 एम्बुलेंस से नागपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। बताया जा रहा है कि बाइपास पर एक ओर मरम्मत का कार्य चल रहा है। इस वजह से मार्ग वनवे किया गया है। वनवे की वजह से शनिवार सुबह बाइक और ट्रक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई।
कंटेनर और बाइक की टक्कर, दो घायल-
शनिवार शाम लगभग 5.30 बजे सौंसर मार्ग पर एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार रजाड़ीखापा निवासी रामचंद्र निहारे और एक महिला को चोटें आई है। घायलों को स्थानीय अस्तपाल में भर्ती कराया गया है।
Created On :   30 Jan 2021 10:33 PM IST