130 जलाशयों में बचा 15 प्रतिशत पानी, चोरी रोकने जल संसाधन विभाग ने लिखा खत

Only 15 percent water left in 130 reservoirs
130 जलाशयों में बचा 15 प्रतिशत पानी, चोरी रोकने जल संसाधन विभाग ने लिखा खत
130 जलाशयों में बचा 15 प्रतिशत पानी, चोरी रोकने जल संसाधन विभाग ने लिखा खत

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। फरवरी का दूसरा सप्ताह और जिले का जलस्तर 35 मीटर पहुंच चुका है, वर्तमान में जिले के 130 जलाशयों व तालाबों में 15 प्रतिशत पानी बचा हुआ है। जिले के जलाशयों व तालाबों से जलसंसाधन विभाग ने पूर्व में सिंचाई बंद कर दी वर्तमान में अधिकांश जलाशयों व तालाबों में एलएसएल स्तर पर पानी बचा हुआ है।
विभाग के सामने इन जलाशयों व तालाबों में निस्तार व जानवरों के लिए पानी बचाना चुनौती बना हुआ है। जलसंसाधन विभाग ने पानी चोरी रोकने एमपीईबी को कई बार पत्र लिखा है कि वे जलाशयों व तालाबों के आसपास के विद्युत कलेक्शन विच्छेद करे लेकिन एमपीईबी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
वर्तमान में जलाशय की स्थिति (एमसीएम में)
जलाशय     जलआपूर्ति    क्षमता     वर्तमान स्थिति    
कंहरगांव        छिंदवाड़़ा     23.07     7.42          
जुनेवानी      पांढुर्ना    2.45    एलएसएल स्तर पर        हरनभटा      अमरवाड़ा    1.74    एलएसएल  स्तर पर     
क्यों बिगड़ रही स्थिति
> सिंचाई बंद होने के बाद जलाशयों में लगातार मोटर पंप लगे हुए है
> एलएसएल स्तर पर पानी बचने के बाद भी स्थानीय दबंग पानी का सिंचाई के लिए उपयोग कर रहे है।
> जिन जलाशयों में पानी कम है वे जलाशय अधिकांश पुराने है जिनकी सफाई नहीं कराई गई जिससे पानी का कम भराव हुआ।
पेयजल आपूर्ति जलाशयों की स्थिति गड़बड़
 कन्हरगांव जलाशय से छिंदवाड़ा नगरनिगम को पेयजल आपूर्ति की जाती है जिसमें वर्तमान समय में पर्याप्त पानी है, पांढुर्ना को पेयजल आपूर्ति करने वाले जूनापानी जलाशय एलएसएल स्तर पर, यहीं स्थिति अमरवाड़ा को पेयजल आपूर्ति करने वाले हरनभटा जलाशय की है यहां पर भी जलाशय एलएसएल स्तर पर पहुंच गया है। जलाशयों की सिंचाई बंद कर पानी शेष छोड़ दिया गया।
 बनेगी जल परिवहन की स्थिति
ग्रामीण अंचलों में बने निस्तारी तालाब व जलाशयों में पानी कम हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार कम बारिश होने से जलाशय व तालाब शत प्रतिशत नहीं भर पाए थे, जिसके कारण अभी स्थिति बिगडऩे लगी है अधिकांश तालाबों व जलाशयों में एक माह का पानी भर बचा हुआ है जो कि लगातार चोरी हो रहा है। जून आते-आते ग्रामीण अंचलों में पेयजल परिवहन की स्थिति बनेगी।
 पानी सुरक्षित करने ननि को पत्र
जलसंसाधन विभाग ने नगरनिगम को पत्र जारी कर कन्हरगांव के पेयजल की सुरक्षा की व्यवस्था करने की बात की है। वर्तमान में कन्हरगांव में 7.42 एमसीएम पानी बचा हुआ है। गौरतलब है कि जलसंसाधन विभाग तथा नगरनिगम के बीच सालभर में 7.08 मिलियन घनमीटर पानी सप्लाई किए जाने का अनुबंध है। गौरतलब है कि जलसंसाधन विभाग कन्हरगांव में पेयजल आपूर्ति को लेकर पर्याप्त पानी की बात कर रहा था।

 

Created On :   10 Feb 2018 1:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story