48 घंटे में केवल 2 कोरोना संक्रमित, ग्रामीण में तीसरे दिन भी कोई पॉजिटिव नहीं

Only 2 corona infected in 48 hours, no positive in rural even on third day
48 घंटे में केवल 2 कोरोना संक्रमित, ग्रामीण में तीसरे दिन भी कोई पॉजिटिव नहीं
नागपुर 48 घंटे में केवल 2 कोरोना संक्रमित, ग्रामीण में तीसरे दिन भी कोई पॉजिटिव नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने की कगार पर है। पिछले 48 घंटे में जिले में केवल 2 कोरोना पॉजिटिव मिले है। इस बीच दिवाली के दिन यानि गुरुवार को एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। दो दिनों में 7 मरीज स्वस्थ होकर लौटे हैं। इस दौरान कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या नियंत्रण में होने से प्रशासन समाधान व्यक्त कर रहा है। जिले में गुरुवार को 2469 सैंपलों की जांच की गई। इनमें शहर के 1949 और ग्रामीण के 520 सैंपलों का समावेश है। इनमें से एक भी सैंपल पॉजिटिव नहीं मिला है। शुक्रवार को 536 सैंपलों की जांच की गई। इनमें शहर के 496 व ग्रामीण के 67 शामिल हैं। इनमें से 2 सैंपल पॉजिटिव पाए गए है। नागपुर ग्रामीण में लगातार तीसरे दिन एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। अब तक कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 493467 हो गई है। गुरुवार को 3 और शुक्रवार को 4 मिलाकर कुल 7 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इसके साथ ही कोरोना से स्वस्थ होनेवालों की संख्या 483321 हो चुकी है। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 25 है। कोरोना का रिकवरी दर 97.94 पर स्थिर है। दो दिनों में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। अब तक 10121 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। इनमें शहर के 5893, ग्रामीण के 2604 व जिले के बाहर के 1624 मृतक हैं। शुक्रवार को एम्स में 98, मेडिकल में 74, मेयो में 65, नीरी में 15, निजी लैब में 277 और एंटीजन पद्धति से 34 सैंपलों की जांच की गई। सामान्य, मध्यम व गंभीर लक्षणग्रस्तों का उपचार मेयो, मेडिकल, एम्ससमेत अन्य अस्पतालों में उपचार शुरु है।

Created On :   5 Nov 2021 8:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story