पांच दिनों में इंजीनियरिंग में केवल 722 छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन

Only 722 students are registered in engineering in five days
पांच दिनों में इंजीनियरिंग में केवल 722 छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन
पांच दिनों में इंजीनियरिंग में केवल 722 छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर विभाग में इन दिनों इंजीनियरिंग कॉलेजों की एडमिशन प्रोसेस जारी है। 7 जून से शुरू रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 19 जून तक चलेगी, लेकिन बीते पांच दिनों में महज 722 स्टूडेंट्स ने इंजीनियरिंग के कैप राउंड में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। अवधि पूरी होने में महज 7  दिन बाकी हैं, ऐसे में इन 7 दिनों में होने वाले रजिस्ट्रेशन ही इंजीनियरिंग काॅलेजों का भविष्य तय करेंगे। दरअसल इतना कम रजिस्ट्रेशन होने के पीछे कुछ कारण है।

12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले स्टूडेंट्स को अभी तक अंकसूची नहीं मिली थी। वहीं आरक्षित प्रवर्ग के स्टूडेंट्स के लिए इस बार से रजिस्ट्रेशन करते वक्त ही जाति वैधता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की शर्त रखी गई है। जिनके पास प्रमाण पत्र नहीं है, उन्हें रजिस्ट्रेशन नहीं करने दिया जा रहा। कई स्टूडेंट JEE एडवांस एग्जाम के नतीजों का इंतजार कर रहे थे।  JEE एडवांस के नतीजे जारी हो चुके हैं। जूनियर कॉलेजों में अंकसूची वितरण का काम शुरू हुआ है।

JEE एडवांस के नतीजे जारी हो जाने के बाद विभाग और कॉलेज रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं। इसलिए यह सप्ताह इंजीनियरिंग कॉलेजों का भविष्य तय करेगा। इस वर्ष नागपुर विभाग के 50 इंजीनियरिंग कॉलेजों में करीब 20 हजार सीटें हैं। अगर पिछले वर्ष की ही तरह इस वर्ष भी स्टूडेंट्स के एक बड़े वर्ग ने प्रवेश की इच्छा नहीं जताई, तो आगामी शैक्षणिक सत्र में भी कॉलेजों पर कायम रहेगा।

11 हजार सीटें रह गई थीं खाली
बीते कुछ वर्षों के रुझानों पर नजर डालें तो इंजीनियरिंग कॉलेजों की झोली खाली ही नजर आती है। वर्ष 2017-18 के शैक्षणिक सत्र में नागपुर की कुल 20 हजार इंजीनियरिंग सीटों में से करीब 11 हजार सीटें खाली रह गई थीं। सत्र 2016-17 में 24 हजार सीटों में से 10 हजार 838 सीटें खाली थीं। इसके पूर्व 2015-16 सत्र में 25 हजार 670 सीटों पर 14 हजार 739 स्टूडेंट्स ने ही एडमिशन लिया था। इसके पहले 2014-15 सत्र में 26 हजार 80 सीटों में से 14 हजार 245 सीटें ही भर पाई थीं। इस वर्ष एडमिशन का आंकड़ा बढ़ाने के लिए नागपुर के कॉलजों ने सीटें भरने के प्रयास बीते जनवरी माह से ही शुरू कर दिए थे। नागपुर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह काउंसलिंग कैंप लगाकर स्टूडेंट्स को अपनी ओर रिझाने की कोशिशें हुईं। कॉलेज के प्रतिनिधियों या शिक्षकों को भी एडमिशन लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। कई कॉलेजों ने तो 11वीं-12वीं के कोचिंग सेंटरों और कमिशन एजेंट्स से टाई-अप करने से भी परहेज नहीं किया है।

अब तक अंकसूची नहीं मिलने के कारण रजिस्ट्रेशन कम हो रहे थे। इस सप्ताह संख्या बढ़ने की उम्मीद है। जहां तक मुद्दा जाति वैधता प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण रजिस्ट्रेशन से वंचित रखने का प्रश्न है, सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार जाति वैधता प्रमाण पत्र अनिवार्य है। मगर स्टूडेंंट्स की समस्या पर विभाग विचार कर रहा है। सीईटी सेल द्वारा इस पर फैसला लिया जाएगा।
(गुलाबराव ठाकरे, सहसंचालक, उच्च व तकनीकी शिक्षा)

ऐसा है शेड्यूल

- 21 जून-प्राथमिक मेरिट लिस्ट जाहिर होगी।   
- 22 से 23 जून-दस्तावेजों पर आपत्ति दर्ज होगी (5 बजे तक)  24 जून-अंतिम मेरिट लिस्ट जारी होगी। 
- 25 से 28 जून-पहले कैप राउंड के लिए ऑप्शन भरे जाएंगे।   
- 29 जून-पहले राउंड की आवंटन सूची जारी होगी। 
- 30 जून से 4 जुलाई-पहले राउंड के प्रवेश के लिए एआरसी सेंटर पर रिपोर्टिंग होगी।  
- 5 जुलाई-दूसरे राउंड के लिए खाली सीटों की जानकारी प्रकाशित होगी।  
- 6 से 8 जुलाई-दूसरे राउंड के लिए ऑनलाइन पंजीयन करा कर आप्शन भरना होगा।
- 9 जुलाई-दूसरे राउंड की आवंटन सूची जारी होगी।
- 10 से 12 जुलाई-दूसरे राउंड के प्रवेश के लिए एआरसी सेंटर पर रिपोर्टिंग होगी।  
- 13 जुलाई-तीसरे राउंड के लिए खाली सीटों की जानकारी प्रकाशित होगी।
- 14 से 16 जुलाई-तीसरे राउंड के लिए ऑनलाइन पंजीयन करा कर आप्शन भरना होगा।
- 17 जुलाई-तीसरे राउंड की आवंटन सूची जारी होगी।
- 18 से 20 जुलाई-तीसरे राउंड के प्रवेश के लिए एआरसी सेंटर पर रिपोर्टिंग होगी।  

Created On :   12 Jun 2018 12:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story