- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- इंटरव्यू के लिए नाम पर प्रशासन पर...
इंटरव्यू के लिए नाम पर प्रशासन पर फार्मेलिटी पूरी करने का आरोप, उम्मीदवारों ने किया हंगामा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वैसे भी हमारे देश में बेरोजगारों के हाल बड़े बुरे हैं ऐसे में जब कहीं से इंटरव्यू काल आता है तो उम्मदीवार जी तोड़ मेहनत कर देता है इसमें पास होने के लिए लेकिन इंटरव्यू प्लेस पर फार्मेलटी पूरी की जाती है तो उम्मदीवार के सपने चूर-चूर हो जाते हैं और कई बार स्थित उग्र भी हो जाती है। ऐसा ही वाकया मेयो अस्पताल में देखने को मिला, यहां जीएनएम पदों के लिया गया इंटरव्यू सिर्फ फार्मेलटी के लिए होने का आरोप उम्मीदवार लगा रहे हैं। बताया जाता है कि इंटरव्यू के लिए 132 उम्मीदवारों को बुलाया गया लेकिन जितने पद भरने हैं, उतने ही उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए अंदर लिया गया। शेष उम्मीदवार अपनी बारी का दिन भर इंतजार करते रहे। उन्हें कुछ बताया भी नहीं गया। सब्र का बांध फूटा, तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति को देख औपचारिकता पूरी करने के लिए शाम 5 बजे के बाद उनका भी इंटरव्यू लिया गया। ज्ञात हो मेयो अस्पताल में जीएनएम के 27 पद रिक्त हैं। इन पदों के लिए नागपुर, वर्धा, भंडारा, गोंदिया आदि जिलों से 600 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। छंटनी के बाद 132 उम्मीदवारों को पात्र पाया गया। उन्हें मेयो अस्पताल में इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। सुबह 9.30 बजे इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हुई। शुरूआत में केवल 27 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए अंदर लिया गया। दोपहर 1 बजे इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी हुई। शेष उम्मीदवारों को कोई सूचना नहीं दी गई। घंटों इंतजार के बाद अंदर नहीं बुलाया गया तो उन्होंने कारण जानने का प्रयास, लेकिन मेयो प्रशासन ने कोई जवाब नहीं दिया। तब उम्मीदवारों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। उन्हें शांत करने के लिए शाम 5 बजे इंटरव्यू की प्रक्रिया पुन: शुरू की गई। शाम 7.30 बजे तक उनका इंटरव्यू लिया गया। इन उम्मीदवारों का कहना है कि हंगामे के कारण औपचारिकता पूरी करने के लिए इंटरव्यू का दिखावा िकया गया है। भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं अपनाए जाने का आरोप भी उन्होंने लगाया।
Created On :   16 Sept 2017 3:50 PM IST