वेस्टर्न कोल फिल्ड्स की खदानों में खुले आम चल रहा भ्रष्टाचार - सांसद तुमाने

Openly corruption in mines of Western Coalfields - MP Tumane
वेस्टर्न कोल फिल्ड्स की खदानों में खुले आम चल रहा भ्रष्टाचार - सांसद तुमाने
वेस्टर्न कोल फिल्ड्स की खदानों में खुले आम चल रहा भ्रष्टाचार - सांसद तुमाने

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रामटेक संसदीय क्षेत्र के सांसद कृपाल तुमाने ने बुधवार को लोकसभा में वेस्टर्न कोल फिल्ड्स की खदानों में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। कहा कि डब्ल्यूसीएल में कोयला व्यापारियों की एक टोली सक्रिय है जिसके माध्यम से लाखों रुपये की हेराफेरी की जा रही है। इसके कारण सरकार को करोडो रुपये के राजस्व से हाथ धोना पड़ रहा है। नियम 377 के तहत इस मुद्दे की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करते शिवसेना सांसद तुमाने ने कहा कि सार्वजनिक उपक्रम वाले वेस्टर्न कोल फिल्ड्स की सभी खदाने भ्रष्टाचार का केन्द्र बन चुके है। इसमें कोयला व्यापारियों का ही नही बल्कि डब्ल्यूसीएल के अधिकारी भी माफिया राज फैला रहे है। इसके साथ ही गोकुल खदान में कार्यरत कर्मचारी और कोयला ट्रांसपोर्ट करने वाली कंपनियों के ट्रांसपोर्टर भी शामिल है

सरकार से की सीबीआई जांच की मांग

सांसद तुमाने ने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि समय रहते हुए डब्ल्यूसीएल की खदानों में खुले आम चल रहे भ्रष्टाचार की गतिविधि को रोका नही गया तो आने वाले समय में इस कंपनी को बंद करने की नौबत आ सकती है। लिहाजा सरकार से मांग है कि वह मामले की सीबीआई जांच कराए और दोषी अधिकारियों को दंडित किया जाए।
 

Created On :   24 July 2019 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story