3 फीसदी की लापरवाही से, 97% पुलिसकर्मी संक्रमण के आशंकित

Operation Chaitanya - Due to negligence of 3 percent, 97% of policemen feared of infection
3 फीसदी की लापरवाही से, 97% पुलिसकर्मी संक्रमण के आशंकित
ऑपरेशन चैतन्य 3 फीसदी की लापरवाही से, 97% पुलिसकर्मी संक्रमण के आशंकित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पुलिस विभाग में 97 प्रतिशत अधिकारी-कर्मचारी सपरिवार टीकाकरण करा चुके हैं, लेकिन 3 फीसदी लोगों की लापरवाही से आशंकित हैं। शहर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार को खुद आगे आना पड़ा। उनके आदेश पर अब थाने में ही टीकाकरण की सुविधा मुहैया की जाएगी, ताकि विभाग शत-प्रतिशत सुरक्षित हो सके। शहर पुलिस अस्पताल के डॉ. संदीप शिंदे सहित 5 सदस्यीय टीम हर रोज 5 थानों का दौरा करेगी। जो अधिकारी-कर्मचारी टीका नहीं लगावाएं हैं,  थाने में ही सपरिवार उनका टीकाकरण किया जाएगा। डॉ. शिंदे ने इस ऑपरेशन का नाम "चैतन्य" रखा है। इसकी शुरुआत 26 सितंबर यानी आज रविवार को पुलिस आयुक्त के जन्मदिन से की गई।  

कोई समय का अभाव बताता है, तो कोई ड्यूटी से समय नहीं मिल पाना कारण बताता रहा है। ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों की समस्या को दूर करने के लिए पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के निर्देश पर पुलिस अस्पताल ने एक अनोखी पहल शुरू की है। झूठ बोलकर टीका नहीं लगवाने वाले पुलिसकर्मी खुद और परिवार के लिए बड़ी मुसीबत मोल ले रहे हैं। दबी जुबान से कुछ कहते सुने गए कि टीका लेने के बाद  भी लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। यह हकीकत तो है, लेकिन जानकारी अधूरी है। टीका लेने वाले लोगों में कोरोना संक्रमण से लड़ने की क्षमता अधिक होती है। यही कारण है कि जिन लोगों ने टीकाकरण करा लिया है, संक्रमित होने के बाद वे गंभीर हालत में नहीं पहुंच रहे। 

10 हजार अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत

पुलिस विभाग में करीब 10 हजार अधिकारी- कर्मचारी कार्यरत हैं। पुलिस अस्पताल में शहर पुलिस विभाग के अलावा एसआईडी, राज्य आरक्षी पुलिस विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी बीमार होने पर उपचार कराने पहुंचते हैं। शहर के कुछ थानों खासकर थानों के दूसरे विभाग में कार्य करनेवाले अधिकारी- कर्मचारी अक्सर बहानेबाजी करके कोरोना के टीके लगवाने से बच जाते हैं।

ऐसे पकड़ा जाएगा झूठ : ऑपरेशन "चैतन्य" की टीम जिन थानों का दौरा करेगी, उस थाने के थानेदार को उसी दिन संदेश भेजेगी। संबंधित थानेदार की इस कार्य में मदद ली जाएगी। आधार कार्ड और उससे लिंक मोबाइल नंबर के माध्यम से झूठ पकड़ा जाएगा।  

कोरोना टीके का रिकॉर्ड 100% हो 

अमितेश कुमार, पुलिस आयुक्त के मुताबिक पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमण के दौरान जान जोखिम में डालकर कार्य किया है। यह बात किसी से छिपी नहीं है। पुलिस विभाग का मुखिया होने के नाते मैं भी चाहता हूं कि मेरे विभाग के लोग कोरोना टीके के मामले में बाकी लोगों से पीछे नहीं रहें। पुलिस अस्पताल के डॉ. शिंदे की सूझ-बूझ के चलते इस उक्त अभियान की शुरुआत किए जाने से 100 प्रतिशत टीके का लक्ष्य पूरा हो सकेगा। 

क्या है ऑपरेशन "चैतन्य"  पुलिस अस्पताल के प्रमुख डॉ. संदीप शिंदे का कहना है कि पुलिस विभाग के 3 फीसदी लोग अभी भी कोरोना के टीके नहीं लगवा पाए हैं। कोरोना संक्रमण के दौर में कई पुलिसवालों की जानें गईं। ऐसे में जो लोग टीके लगवाने से बच रहे हैं, वे पूरे लोगों के लिए संक्रमण का कारण बन सकते हैं।  ऐसे लोगों को  टीका लगाना जरूरी है। शहर पुलिस आयुक्त के आदेश पर शहर पुलिस अस्पताल ने ऑपरेशन ‘चैतन्य’ शुरू किया है। शहर पुलिस विभाग की महिला कर्मचारियों की संख्या टीकाकरण में पहले बहुत कम थी। 12 से 14 घंटे की ड्यूटी के चलते वे समय नहीं निकाल पा रही थी। इसका रास्ता भी पुलिस आयुक्त की पहल निकाला गया। महिला कर्मचारियों की ड्यूटी का समय 8 घंटे तय किया गया। अब वे खुद और परिवार के लिए भी समय निकाल पा रही हैं।

थानेदार का तबादला

उधर नई कामठी के थानेदार विजय मालचे का आनन-फानन में तबादला किए जाने पर कामठी परिसर में कई तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं। मालचे ने अप्रैल माह में नई कामठी थाने की जिम्मेदारी संभाली थी। शुक्रवार को मालचे का तबादला  कामठी के दोनों थानों में चर्चा का विषय बना रहा। मालचे वाठोड़ा पुलिस स्टेशन में द्वितीय पुलिस निरीक्षक पद पर कार्यरत थे। उनका पहली बार नई कामठी थाने में अक्टूबर 2020 को तबादला किया गया था। पुलिस निरीक्षक पद संभालने का पहला पुलिस स्टेशन था। करीब 6 माह उनका पुराने थाने से नई कामठी थाने में तबादला किया गया। कोविड-19 में मालचे ने महत्वपूर्ण कार्य किए थे। 29 अप्रैल 2021 को उन्होंने नई कामठी पुलिस स्टेशन का कार्यभार संभाला। खापा थानांतर्गत हुए प्रदीप बागड़े हत्याकांड में शामिल महिला आरोपी के साथ उनकी मित्रता उजागर होते ही  पुलिस आयुक्त कार्यालय द्वारा आनन-फानन में कंट्रोल रूम में तबादला कर दिया गया। मालचे की जगह पर द्वितीय पुलिस निरीक्षक मंगेश काले पदभार संभाल रहे हैं। इस तबादले के पीछे वास्तविकता क्या है यह अभी पर्दे के पीछे है।

Created On :   26 Sept 2021 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story